Page Loader
गरेना फ्री फायर में पाएं बिग स्मैश इमोट और सॉस स्वैगर स्किन, यह है तरीका
फ्री फायर में कई इन-गेम इवेंट्स शामिल किए जाते हैं।

गरेना फ्री फायर में पाएं बिग स्मैश इमोट और सॉस स्वैगर स्किन, यह है तरीका

Dec 19, 2021
12:13 pm

क्या है खबर?

बैटल रॉयल गेम गरेना फ्री फायर में अक्सर कई इवेंट्स और ऑफर्स मिलते हैं, जिससे प्लेयर्स को गेमिंग में मजा आता रहे। दिसंबर महीने में आए इवेंट्स और चैलेंजेस के साथ गरेना फ्री फायर प्लेयर्स ढेरों रिवॉर्ड्स और इनाम जीत सकते हैं। अब गेम ने फैन्सी स्मैश इवेंट की घोषणा की है, जो 18 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेगा। प्लेयर्स इसमें सॉस स्वैगर स्किन और बिग स्मैश इमोट जीत सकते हैं।

ट्वीट

कंपनी ने ट्वीट में दी जानकारी

फ्री फायर इंडिया के आधिकारिक अकाउंट से किए गए ट्वीट में नए इवेंट की जानकारी दी गई है। फ्री फायर ने लिखा, "नए इमोट, बिग स्मैश के साथ धमाल मचाने जाइए! नए इवेंट, फैन्सी स्मैश में नए आइटम्स जीतने के लिए अभी खर्च करें। कम से कम 100 डायमंड्स खर्च करने पर आपको सॉस स्वैगर स्किन मिलेगी और कम से कम 300 डायमंड्स खर्च करने पर बिग स्मैश इमोट दिया जाएगा।"

विंटर फेस्ट

गन स्किन, कॉस्ट्यूम और मास्क जीतने का मौका

बीते 17 दिसंबर को फ्री फायर ने विंटर फेस्ट के बारे में भी बताया है। 17 दिसंबर से शुरू होकर 23 दिसंबर तक चलने वाले इस फेस्ट के दौरान प्लेयर्स को हर 10 स्पिन्स पर गारंटीड गन स्किन या कॉस्ट्यूम मिलेंगे। इसके अलावा प्लेयर्स इस फेस्ट में एक्सक्लूसिव ओल्ड मैन मास्क भी जीत पाएंगे। गेम ने ट्वीट में लिखा, "सर्वाइवर्स! गिफ्ट्स और त्योहारों का सीजन आ गया है और फ्री फायर सभी के लिए विंटर फेस्ट लाया है।"

कैंपेन

न्यू एज नाम का फ्री फायर कैंपेन लॉन्च

गेम की ओर से पिछले सप्ताह न्यू एज नाम के फ्री फायर कैंपेन की घोषणा भी गई, जिसमें बिजार्ड-थीम्ड सेट मिलेगा। आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 17 दिसंबर से शुरू होने वाले इस कैंपेन के बाद अलग-अलग तरह के मौसम में गेमिंग का विकल्प मिलेगा। नए मैप के अलावा एक्सक्लूसिव रैंक्ड सिस्टम लोन वुल्फ मोड में मिलेगा और इन-गेम इवेंट्स से जुड़े खास कलेक्टेबल्स भी दिए जाएंगे।

मैप

नया परमानेंट मैप बनेगा गेम का हिस्सा

गरेना फ्री फायर ने कहा, "फ्री फायर के नए कैंपेन में एक नया परमानेंट मैप भी शामिल किया जाएगा। रिसोर्स मैनेजमेंट स्टाइल ऐक्टिविटी, लोन वुल्फ मोड में नया रैंक्ड सिस्टम और कई रेयर कॉस्ट्यूम्स 17 दिसंबर, 2021 से 9 जनवरी, 2022 के बीच दिए जाएंगे।" इससे पहले गेम में स्पेनिश हाइस्ट क्राइम ड्रामा सीरीज मनी हाइस्ट से जुड़े बदलाव भी किए गए थे और खास रिवॉर्ड्स को इसका हिस्सा बनाया गया।

न्यूजबाइट्स प्लस

फ्री फायर के भारत में सबसे ज्यादा प्लेयर्स

गरेना फ्री फायर इस साल दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया मोबाइल गेम बना है। सेंसर टावर के मुताबिक, इस टाइटल को स्मार्टफोन यूजर्स ने करीब 3.4 करोड़ बार इंस्टॉल किया और साल 2020 के मुकाबले इसमें 72 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गई है। जिन देशों में इस गेम को सबसे ज्यादा इंस्टॉल किया गया, उनमें भारत 30 प्रतिशत डाउनलोड्स के साथ सबसे ऊपर है। फ्री फायर अकेला गेम है, जिसने प्ले स्टोर टॉप डाउनलोड्स में जगह बनाई है।