PUBG डिवेलपर क्राफ्टॉन ने फ्रीफायर पर लगाया कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप, फाइल किया लॉसूट
PUBG डिवेलप करने वाली कंपनी क्राफ्टॉन ने गरेना, ऐपल और गूगल के खिलाफ लॉसूट फाइल किया है। क्राफ्टॉन का आरोप है कि बैटल रॉयल गेम्स फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स बनाने वाली कंपनी गरेना ने उसका PUBG गेम कॉपी किया है। कंपनी ने गूगल और ऐपल के खिलाफ भी उनके ऐप स्टोर्स पर गेम को प्रभावित करते हुए लॉसूट फाइल किया है। गरेना, ऐपल और गूगल की ओर से गेम्स के खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं लिया गया है।
गेम का कंटेंट कॉपी करने का आरोप
The Verge ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि क्राफ्टॉन की ओर से कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायत दर्ज की गई है और फ्री फायर मैक्स डिवेलपर पर ऐसा करने का आरोप लगाया गया है। क्राफ्टॉन ने आरोप लगाया है कि गरेना ने उसके PUBG गेम को कॉपी करते हुए दो गेम बनाए हैं और उनकी मदद से करोड़ों रुपये कमाए हैं। इसी तरह ऐपल और गूगल ने भी इन गेम्स का डिस्ट्रिब्यूशन अपने स्टोर्स पर करते हुए कमाई की है।
क्राफ्टॉन ने दोनों गेम्स पर की कार्रवाई
गेम डिवेलपर ने दावा किया है कि उसने 21 दिसंबर को फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के खिलाफ कार्रवाई की है। क्राफ्टॉन ने गरेना से कहा है कि वह फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स टाइटल्स का फायदा उठाना बंद करे और कंपनी ने ऐपल और गूगल से इनका ऑथराइजेशन खत्म करने को भी कहा है। हालांकि, गरेना ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है और मामला कोर्ट में जाएगा।
सभी प्लेटफॉर्म्स पर लिस्टेड हैं गेम्स
क्राफ्टॉन की ओर से गेम्स को हटाने के लिए गूगल और ऐपल से कहा गया था लेकिन पब्लिशर्स की ओर से ऐसा नहीं किया गया। फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स दोनों अब भी गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर लिस्टेड हैं। कंपनी ने यूट्यूब से भी फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स गेम्स से जुड़े कुछ वीडियोज हटाने को कहा था लेकिन यूट्यूब ने भी ऐसे वीडियोज अब तक नहीं हटाए हैं।
गरेना ने पहले भी कॉपी किया गेम
लॉसूट में कहा गया है कि गरेना ने साल 2027 में सिंगापुर में भी एक गेम बेचा था, जो PUBG: बैटलग्राउंड्स से कॉपी किया गया था। क्राफ्टॉन ने बताया है कि तब क्लेम्स सेटल हो गए थे लेकिन दोनों डिवेलपर्स के बीच कोई लाइसेंसिंग एग्रीमेंट नहीं हुआ था। सेंसर टावर डाटा के मुताबिक, साल 2021 में फ्री फायर गेम ने 1.1 अरब डॉलर (करीब 8,153 करोड़ रुपये) की कमाई की, जो 48 प्रतिशत की सालाना बढ़त दिखाता है।
बैटल रॉयल गेम तेजी से हुआ लोकप्रिय
बैटल रॉयल गेम PUBG को साल 2017 में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से यह गेम PC पर तेजी से लोकप्रिय हुआ। एक साल बाद गेम का फ्री-टू-प्ले मोबाइल वर्जन लॉन्च किया गया और अब कंपनी इसे PC पर भी फ्री करने जा रही है। कंपनी का दावा है कि पांच साल में यह गेम 14 अरब घंटे से ज्यादा खेला गया है। इस गेम को सबसे कड़ी टक्कर गरेना फ्री फायर की ओर से ही मिल रही है।