फॉक्सकॉन तेलंगाना में लगाएगी अपना प्लांट, अटकलों पर लगा विराम
फॉक्सकॉन ने बीते कुछ दिनों से चल रही अटलकों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया कि वह अपनी नई इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट तेलंगाना में लगाएगी। फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी के चेयरमैन यंग लियू ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को लिखे एक पत्र में कहा कि उनकी कंपनी कोंगारा कलां में मैन्युफैक्चरिंग संयंत्र लगाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही उन्होंने जल्द काम चालू करने में लिए राज्य सरकार से सहयोग भी मांगा है।
आईफोन के लिए पुर्जे बनाएगी फॉक्सकॉन
लियू और उनकी टीम ने पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से इस सिलसिले में मुलाकात की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लांट को स्थापित करने के लिए ताइवान की फॉक्सकॉन करीब 6,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। जानकारों के मुताबिक, फॉक्सकान यहां पर आईफोन के तमाम तरह के पुर्जे बनाने के साथ ही आईफोन असेंबल भी कर सकती है। कुछ का यह भी मानना है कि फॉक्सकॉन अपने इलेक्ट्रिक वाहन बिजनेस के लिए भी यहां कुछ प्रोडक्शन कर सकती है।
फॉक्सकॉन के संयंत्र से पैदा होंगे रोजगार के एक लाख अवसर
तेलंगाना में फॉक्सकॉन के संयंत्र स्थापित होने से करीब एक लाख रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। हालांकि, भारत में फॉक्सकॉन के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को शिफ्ट किए जाने को चीन के लिए एक झटके के तौर पर देखा जा रहा है। फॉक्सकॉन को भारत में शिफ्ट किए जाने की वजह भी अमेरिका-चीन के बीच बढ़ता तनाव है। चीन में स्थित फॉक्सकॉन की यूनिट में लगभग दो लाख कर्मचारी काम करते हैं।
भारत में फॉक्सकॉन का अब तक का सबसे बड़ा निवेश
भारत में फॉक्सकॉन का यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। यह कंपनी ऐपल आईफोन और उसके पुर्जे बनाने के लिए जानी जाती है। फॉक्सकॉन कॉन्ट्रैक्ट पर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है और यह ऐपल, सोनी, सैमसंग, HP सहित कई कंपनियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक पुर्जे बनाती है। भारत, हंगरी, ब्राजील सहित कई देशों में इसकी फैक्ट्री है। फॉक्सकॉन के संस्थापक टेरी गौ हैं। पहले इसका नाम होंन हाई प्रिसिजन इंडस्ट्री कंपनी लिमिटेड था।
फॉक्सकॉन के चेयरमैन की दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात के बाद तेज हुई अटकलें
तेलंगाना सरकार ने जब फॉक्सकॉन को लेकर घोषणा की तो कर्नाटक ने भी कंपनी द्वारा इसी तरह की योजना की घोषणा कर दी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के साथ बैठक के एक दिन बाद लियू ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से मुलाकात की। इससे फॉक्सकॉन का प्लांट कर्नाटक में लगाए जाने की अटकलें लगाई जाने लगीं। हालांकि, अब कंपनी ने तेलंगाना में संयंत्र लगाने की घोषणा कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।