भारत में बने आईफोन 14 मॉडल्स दुनियाभर में भेजेगी ऐपल- रिपोर्ट
क्या है खबर?
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल अपनी लेटेस्ट आईफोन 14 सीरीज अगले महीने लॉन्च कर सकती है।
कंपनी लंबे वक्त से भारत में डिवाइसेज की मैन्युफैक्चरिंग कर रही है, लेकिन उन्हें चीन से मैन्युफैक्चर कर दुनियाभर में भेजा जाता है।
पहली बार ऐपल चीन के अलावा भारत में मैन्युफैक्चर होने वाले आईफोन 14 सीरीज के डिवाइसेज दुनियाभर में भेजेगी।
इससे जुड़े संकेत लोकप्रिय ऐपल एनालिस्ट मिंग-ची कुओ की ओर से मिले हैं।
रिपोर्ट
चीन के अलावा भारत से भी होंगे शिपमेंट्स
TFI सिक्योरिटीज एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने संकेत दिए हैं कि ऐपल सप्लायर फॉक्सकॉन भारत में अपनी प्रोडक्शन साइट से चीन के साथ-साथ ही डिवाइसेज का शिपमेंट करेगी।
ऐसा पहली बार होने जा रहा है, क्योंकि इससे पहले तक भारत में आईफोन्स का प्रोडक्शन चीन में होने वाले प्रोडक्शन का करीब एक चौथाई ही होता है।
साफ है कि साल 2022 की दूसरी तिमाही में भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग तेज हो सकती है।
वजह
चीन पर निर्भरता कम करना चाहती है ऐपल
कुओ ने साफ किया है कि शिपमेंट्स के लिहाज से भारत और चीन की क्षमताओं में बड़ा अंतर है, लेकिन नॉन-चाइनीज प्रोडक्शन साइट में बड़े पैमाने पर डिवाइसेज का प्रोडक्शन और शिपमेंट एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'यह फैसला साफ करता है कि ऐपल भौगोलिक और राजनीतिक हालातों का प्रभाव अपने शिपमेंट्स और सप्लाई पर कम करना चाहती है, जिसके लिए भारत अगला मार्केट हो सकता है।'
प्रोडक्शन
भारत में होता है इन मॉडल्स का प्रोडक्शन
ऐपल आईफोन 13, आईफोन 13 प्रो, आईफोन 11 और आईफोन 12 मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग पहले ही भारत में कर रही है।
भारत में कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले डिवाइसेज भी इन्हीं सीरीज से जुड़े हैं।
देश में आईफोन 13 सीरीज का सबसे ज्यादा बिकने वाला डिवाइस स्टैंडर्ड आईफोन 13 है।
फॉक्सकॉन के अलावा विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन भारत में ऐपल डिवाइसेज की मैन्युफैक्चरिंग करती हैं और इनके प्लांट्स की प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाने पर काम चल रहा है।
विकल्प
वियतनाम और मलेशिया में भी मैन्युफैक्चरिंग
पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो आईफोन का प्रोडक्शन बेस चीन से भारत में शिफ्ट करने के अलावा ऐपल आईपैड मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग इस साल वियतनाम में शुरू कर सकती है।
ऐपल ने अपने सप्लायर्स से वियतनाम में होमपॉड मिनी का प्रोडक्शन भी बढ़ाने को कहा है।
इसके अलावा ऐपल ने अपने मैक मिनी का प्रोडक्शन मलेशिया में शुरू कर दिया है और अपने मैकबुक का प्रोडक्शन भी इस साल वियतनाम से शुरू कर सकती है।
आईफोन 14
आईफोन 14 सीरीज में होंगे चार मॉडल्स
ऐपल की नई आईफोन 14 सीरीज में चार आईफोन मॉडल्स होने की बात सामने आई है।
पिछले लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें तो आईफोन 14 लाइनअप मे दो 'नॉन-प्रो' और दो 'हाई-एंड' मॉडल्स हो सकते हैं।
कयास लग रहे हैं कि लाइनअप में 6.1 इंच स्क्रीन साइज वाले आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो के अलावा 6.7 इंच स्क्रीन साइज वाले आईफोन 14 मैक्स और आईफोन 14 प्रो मैक्स शामिल होंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
50,000 रुपये से एक लाख रुपये तक कीमत वाले सुपर-प्रीमियम सेगमेंट में ऐपल के पास 78 प्रतिशत मार्केट शेयर है और कंपनी को भारतीय मार्केट में बढ़त मिली है। कंपनी की आईफोन 12 और आईफोन 13 सीरीज भारत में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।