Page Loader
ऐपल भारत में 25 प्रतिशत तक बढ़ाना चाहती है अपना उत्पादन- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
ऐपल वर्तमान में भारत में फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन कंपनी की मदद से आईफोन बनाती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल भारत में 25 प्रतिशत तक बढ़ाना चाहती है अपना उत्पादन- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

Jan 24, 2023
04:39 pm

क्या है खबर?

ऐपल भारत में अपनी उत्पादन को 25 प्रतिशत तक बढ़ाना चाहती है, जो अभी लगभग 5-7 प्रतिशत है। इस बात की जानकारी केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने दी है। गोयल ने कहा कि ऐपल अपने मैन्युफैक्चरिंग को चीन से स्थानातंरित करना चाहती है। हालांकि, गोयल ने अपने बयान में इस बात की जानकारी नहीं दी कि कंपनी अपनी उत्पादन को बढ़ाने का लक्ष्य कब तक पूरा कर लेगी।

जानकारी

81 अरब रुपए से अधिक हुआ ऐपल हैंडसेट का निर्यात

भारत से ऐपल के हैंडसेट का कुल निर्यात दिसंबर में 81 अरब रुपए से अधिक तक पहुंच गया। इलेक्ट्रॉनिक्स और IT सचिव अलकेश कुमार शर्मा ने कहा, "भारत को एक सेवा राष्ट्र से एक उत्पाद राष्ट्र में बदलने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं।" शर्मा ने कहा कि भारत इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर, सेमीकंडक्टर्स का एक पूरा इकोसिस्टम तैयार कर रहा है। बता दें, ऐपल वर्तमान में भारत में फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन कंपनी की मदद से आईफोन बनाती है।