अब सेमीकंडक्टर निर्माण में आत्मनिर्भर होगा भारत, गुजरात में लगेगा संयंत्र
सेमीकंडक्टर संयंत्र के निर्माण के लिए वेदांता और फॉक्सकॉन ने गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस परियोजना के लिए दोनों कंपनियां 1.54 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। दावा है कि इसके जरिए एक लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
मेगा प्रोजेक्ट के लिए गुजरात ही क्यों?
वेदांता-फॉक्सकॉन ने दो दशकों तक रियायती और निश्चित कीमतों पर बिजली और पानी की मांग की थी। इसके अलावा 99 साल की लीज पर 1,000 एकड़ जमीन मुफ्त देने का भी अनुरोध किया था। महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना भी वेदांता-फॉक्सकॉन के इस मेगा प्रोजेक्ट हासिल करना चाहते थे। हालांकि, गुजरात ने इन मांगों पर ध्यान दिया और प्रोजेक्ट को हासिल कर लिया। इस बड़ी उपलब्धि की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहना की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये बात
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'यह MoU भारत की सेमीकंडक्टर विनिर्माण महत्वाकांक्षा को तेज करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कुल 1.54 लाख करोड़ रुपये का निवेश अर्थव्यवस्था और नौकरियों को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण है। यह सहायक उद्योगों के लिए एक बड़ा पारिस्थितिकी तंत्र भी बनाएगा और हमारे MSME की मदद करेगा।' बता दें, सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल कार, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों में किया जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में सेमीकंडक्टर के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने 76,000 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन की घोषणा की थी। वेदांता-फॉक्सकॉन इसका फायदा उठाना चाहेंगे। इसके अलावा, सिंगापुर की IGSS वेंचर्स और ISMC एनालॉग भी भारत में इसी तरीके का संचालन शुरू करेंगे।
"भारत की आत्मानिर्भर सिलिकॉन वैली को वास्तविक बनाने में मिलेगी मदद"
समझौते पर वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा, 'यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि गुजरात में नया वेदांता-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित किया जाएगा। वेदांता का 1.54 लाख करोड़ रुपये का ऐतिहासिक निवेश भारत की आत्मनिर्भर सिलिकॉन वैली को वास्तविक बनाने में मदद करेगा।' उन्होंने आगे कहा कि यह देश के इलेक्ट्रॉनिक्स आयात को कम करेगा और एक लाख लोगों को रोजगार देगा।
फॉक्सकॉन और वेदांता के बीच 20 बिलियन डॉलर का सौदा
इस साल फरवरी में वेदांता ने भारत में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले निर्माण के लिए ताइवान की फॉक्सकॉन के साथ 20 बिलियन डॉलर (लगभग 1.54 लाख करोड़ रुपये) का सौदा किया था। फॉक्सकॉन के साथ संयुक्त उद्यम कंपनी में वेदांता बड़ी शेयर धारक कंपनी है, जिसके हेड वेदांता के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल हैं। सेमीकंडक्टर चिप्स का बड़े पैमाने पर निर्माण दोनों कंपनियों के लिए एक अच्छा बिजनस हो सकता है।