आईफोन, आईपैड में बग के कारण जानकारी चोरी होने का डर, iOS 16.3 कर लें अपडेट
यदि आप आईफोन यूजर हैं और अपने हैंडसेट को iOS 16.3 में अपडेट नहीं किया है तो यह काम तुरंत कर लीजिए। iOS 16 के पिछले वर्जन में एक खतरनाक बग है, जिससे थर्ड पार्टी ऐप्स आपके निजी डाटा तक पहुंच सकती हैं। ऐपल मैप्स में बग के कारण हो सकता है कि दूसरी ऐप्स आईफोन यूजर की लोकेशन तब भी ट्रैक कर पाएं, जबकि उन्होंने उसकी परमिशन ही शेयर नहीं की थी। ये स्थिति खतरनाक हो सकती है।
ऐपल ने बग के लिए जारी किया पैच
ऐपल ने आईफोन और आईपैड के लिए जारी किए गए iOS 16.3 अपडेट में इस बग के लिए एक पैच प्रदान किया है। इस पैच को 24 जनवरी को रोल आउट किया गया था। बग पैच के बारे में जानकारी ऐपल द्वारा जारी सपोर्ट डॉक्युमेंट्स में सामने आई थी। यह उन पैच नोट्स से अलग है जो हर अपडेट के साथ आता है, जिसे यूजर डिस्क्रिप्शन पेज पर ही देख पाते हैं।
कितनी ऐप्स ने उठाया बग का फायदा?
यूजर्स के सामने बग से जुड़ा बड़ा सवाल ये है कि यह बग कब तक डिवाइस में मौजूद रहा और कितनी थर्ड पार्टी ऐप्स ने इसका फायदा उठाया? इस बारे में 9To5Mac की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील के पत्रकार रोड्रिगो घेडिन की रिपोर्ट है कि एक ब्राजीलियन फूड डिलिवरी ऐप iOS 16.2 में एक यूजर की लोकेशन को एक्सेस करती हुई पाई गई थी, जबिक यूजर ने ऐप को कोई भी एक्सेस नहीं दिया था।
ऐसे अपडेट करें नया iOS वर्जन
इस बग का किन-किन ऐप ने फायदा उठाया इस सवाल का जवाब मिलने की संभावना नहीं है क्योंकि ऐपल ने बग को 'रिजर्वड' कैटेगरी में रखा है और इसका आमतौर पर ये मतलब होता है कि विवरण बाद की तारीख तक शेयर नहीं की जाएगी। इसलिए अपने ऐपल डिवाइस को जल्द से जल्द 16.3 वर्जन में अपडेट कर लें। नया iOS वर्जन देखने के लिए आपको सेटिंग्स> जनरल> सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाना होगा। इसे आप डाउनलोड कर इंस्टाल कर लीजिए।
अपडेट के जरिए आईफोन की स्पीड स्लो करने का आरोप
ऐपल पर नए डिवाइस की बिक्री बढ़ाने के लिए पुराने आईफोन को जानबूझकर धीमा करने के आरोप भी पहले लग चुके हैं। इसे लेकर ऐपल पर अमेरिका, फ्रांस और इजरायल सहित कुछ अन्य जगहों पर केस भी दर्ज हुआ था। इस बात के सामने आने के बाद ऐपल ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी भी मांगी थी। ऐपल ने यह स्वीकार किया था कि उसने जानबूझकर आईफोन के कुछ मॉडलों को धीमा कर दिया है।