
फर्जी ChatGPT ऐप्स से रहें सावधान, चोरी हो सकता है पर्सनल डाटा
क्या है खबर?
OpenAI का ChatGPT काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। यह लैंग्वेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर आपके दिए गए इनपुट के आधार पर ऐसी प्रतिक्रिया देता है, जैसे कोई इंसान आपके सवालों का जवाब दे रहा हो।
इसकी लोकप्रियता के कारण काफी लोग इसे इस्तेमाल भी कर रहे हैं। यदि आप भी इसके ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करने के बारे में सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं।
एंड्रॉयड
फर्जी ChatGPT ऐप से चोरी हो सकता है डेटा
एंड्रॉयड और आईफोन के ऐप स्टोर में ChatGPT की तरह कई फर्जी ऐप्स हैं, जो आपके स्मार्टफोन के लिए खतरनाक हैं और आपकी पर्सनल डिटेल्स चोरी कर सकती हैं।
टॉप10vpn ने एक रिपोर्ट में बताया कि गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर में आपको ढेरों फर्जी ChatGPT ऐप्स मिलेंगी। यदि आपने पहले से ही ऐप स्टोर से ChatGPT डाउनलोड किया है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें।
आगे आपको इसकी वजह भी पता चल जाएगी।
आईफोन
एंड्रॉयड और आईफोन के ऐप स्टोर में हैं ये फर्जी ChatGPT ऐप्स
एंड्रॉयड में AI चैट कंपेनियन, टॉक GPT - टॉक टू ChatGPT, ChatGPT AI राइटिंग असिस्टेंट, Open Chat - AI चैटबॉट ऐप, ChatGPT 3: ChatGPT AI नाम से फर्जी ऐप्स हैं।
ऐपल ऐप स्टोर में भी GPT AI असिस्टेंट, राइट फॉर मी GPT AI असिस्टेंट, ChatGPT - GPT 3, Alfred - चैट विद GPT 3, ChatGPT-AI राइटिंग ऐप, Chat AI:पर्सनल AI असिस्टेंट, विजडम Ai-योर AI असिस्टेंट नाम से फर्जी ChatGPT ऐप्स हैं।
असली
ऐसे इस्तेमाल करें असली ChatGPT
ध्यान देने वाली बात यह है कि OpenAI का कोई भी ChatGPT ऐप नहीं है। मतलब आपको गूगल के एंड्रॉयड ऐप स्टोर और आईफोन के ऐप स्टोर में ChatGPT के नाम पर जितनी भी ऐप्स मिलती हैं, वो सब फर्जी हैं।
यदि आप ChatGPT को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसको आप सिर्फ ब्राउजर के जरिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी वेबसाइट www.chat.openai.com/chat है।
ChatGPT
क्या है ChatGPT?
ChatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल या चैटबॉट है। यह OpenAI द्वारा बनाया गया नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग मॉडल पर आधारित एक जनरेटिव प्री ट्रेन ट्रांसफॉर्मर भाषा मॉडल है। यह सवालों का उत्तर देने के साथ ही कंटेंट राइटिंग, बिजनेस स्ट्रेटजी, स्क्रिप्ट लिखने, फोटो बनाने का काम करता है।
फिलहाल यह सिर्फ उतना ही जवाब दे सकता है, जितना इसके अंदर डाटा फीड है, या जिस डाटा पर इसे प्रशिक्षित किया गया है।
इसमें माइक्रोसॉफ्ट ने काफी निवेश किया है।