आईफोन यूजर्स iOS 16.3 अपडेट करने के बाद iCloud बैकअप में झेल रहे परेशानी
आईफोन यूजर्स iOS 16.3 को अपडेट करने के बाद iCloud बैकअप समस्याओं का सामना कर रहे हैं। AppleInsider की एक रिपोर्ट के मुताबिक, iOS 16.3 को अपडेट करने के बाद कुछ iCloud यूजर्स iCloud ड्राइव, फोटोज और बैकअप अपलोड के साथ सिंक करने में समस्या का सामना कर रहे हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ यूजर्स ने इस समस्या को लेकर ऐपल सपोर्ट से संपर्क किया है।
क्या हो सकती है समस्या की वजह?
आईफोन यूजर्स iCloud बैकअप में समस्या का सामना क्यों कर रहे हैं, फिलहाल इस बारे में सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, टेक जानकारों का मानना है कि यह समस्या iOS 16.3 अपडेट में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की कमी से जुड़ी हो सकती है। बतौर रिपोर्ट्स ऐपल ID के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को सक्षम करना वर्कअराउंड हो सकता है। बता दें, iOS 16.3 में ऐपल ने अकॉउंट्स को सुरक्षित करने के लिए कुछ सुरक्षा परिवर्तन किए हैं।