वोडाफोन आइडिया यूजर्स को मिला विकल्प, Vi ऐप से बुक करें कोविड-19 वैक्सिनेशन स्लॉट
क्या है खबर?
भारत में कोविड-19 वैक्सिनेशन की रफ्तार तेज हुई है और ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को स्लॉट बुक करने का विकल्प मिल रहा है।
कोविन और आरोग्य सेतु ऐप के जरिए स्लॉट बुक करने का विकल्प तो मिल ही रहा था और अब वोडाफोन आइडिया यूजर्स को नया विकल्प दिया गया है।
यूजर्स अब Vi ऐप की मदद से कोविड-19 वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं।
Vi ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है।
इंटीग्रेशन
यूजर्स को दिया गया नया विकल्प
वोडाफोन आइडिया ने कोविन ऐप के स्लॉट फाइंडर का अपने ग्राहकों के लिए Vi ऐप में इंटीग्रेशन कर दिया है।
इस तरह यूजर्स ना सिर्फ वैक्सिनेशन स्लॉट सर्च कर सकते हैं बल्कि ऐप में ही नोटिफिकेशन अलर्ट्स भी सेट कर सकते हैं।
यानी कि जब भी नजदीकी वैक्सिनेशन सेंटर पर वैक्सीन स्लॉट्स उपलब्ध होंगे, यूजर्स को नोटिफिकेशंस भेजकर इसकी जानकारी दे दी जाएगी।
यूजर्स सीधे ऐप से ही अपना स्लॉट बुक भी कर सकेंगे।
बयान
कंपनी ने आधिकारिक रूप से दी जानकारी
वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "Vi कस्टमर्स को अब अपने डिवाइस से कोविड-19 वैक्सिनेशन स्लॉट बुक करने के लिए अलग से कोशिश नहीं करनी पड़ेगी।"
बता दें, Vi ऐप में यूजर्स को उनके वोडाफोन आइडिया नंबर से जुड़ी दूसरी टेलिकॉम सेवाएं (जैसे- डेली डाटा चेक करना या फिर अपने नंबर पर रिचार्ज करना) भी मिल जाती हैं।
हाल ही में हेल्थिफाइमी (HealthifyMe) ऐप में भी यूजर्स को ऐसा ही विकल्प दिया गया है।
फायदा
सर्च रिजल्ट्स पर फिल्टर्स लगाने का विकल्प
Vi ऐप में जाने के बाद यूजर्स को सर्च रिजल्ट्स फिल्ट करने का विकल्प मिल जाता है।
इस तरह वे वैक्सीन्स के नाम, अपनी उम्र और डोज नंबर जैसे कई फिल्टर्स भी लागू कर सकते हैं।
नोटिफिकेशंस ऑन करने पर वैक्सीन उपलब्ध होते ही जानकारी दी जाएगी।
साथ ही यूजर्स चुन सकेंगे कि वे फ्री वैक्सीन लगवाना चाहते हैं या फिर पेड सेंटर्स सर्च करना चाहते हैं।
नई सेवा सभी Vi प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों को दी जा रही है।
तरीका
ऐप पर ऐसे बुक कर पाएंगे स्लॉट
सबसे पहले Vi ऐप डाउनलोड कर अपनी डीटेल्स एंटर करनी होंगी।
होम स्क्रीन पर ही यूजर्स को 'गेट योरसेल्फ वैक्सिनेटेड टुडे' का विकल्प दिया गया है।
इसपर टैप कर आप पिन कोड या लोकेशन के आधार पर नजदीकी सेंटर्स में स्लॉट्स सर्च कर पाएंगे।
इसके बाद बुकिंग करने के लिए यूजर्स को कोविन पोर्टल पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
यूजर्स फोन नंबर और OTP के साथ लॉग-इन कर अपने लिए स्लॉट की बुकिंग कर सकते हैं।
जानकारी
पेटीएम और जियो ऐप्स पर भी विकल्प
जियो यूजर्स को भी माय जियो ऐप में जाने पर वैक्सिनेशन स्लॉट बुकिंग का विकल्प मिलता है। इसके अलावा पेमेंट ऐप पेटीएम ने भी ऐसा ही विकल्प अपने यूजर्स को बीते दिनों दिया है। सभी कोविन पोर्टल की मदद से यह फीचर दे रही हैं।