
जियोफोन और फीचर फोन्स से कर पाएंगे व्हाट्सऐप वॉइस कॉल्स, मिला नया अपडेट
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स को नया फीचर दिया है और इसके साथ फीचर फोन्स से व्हाट्सऐप कॉलिंग की जा सकेगी।
फेसबुक की ओनरशिप वाले प्लेटफॉर्म ने KaiOS टेक्नोलॉजी के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके बाद यूजर्स KaiOS वाले फीचर फोन्स से भी कॉलिंग कर पाएंगे।
नए अपडेट का फायदा लाखों फीचर फोन यूजर्स को मिलेगा और वे वाई-फाई या मोबाइल डाटा की मदद से अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स से कनेक्टेड रह पाएंगे।
फीचर
इंस्टॉल करना होगा नया व्हाट्सऐप वर्जन
नए व्हाट्सऐप फीचर के साथ यूजर्स को अपने कॉलिंग मिनट्स और टॉप-अप खर्च नहीं करने होंगे और VoIP (वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) कॉलिंग का विकल्प मिलेगा।
यह अपडेट उन KaiOS डिवाइसेज को दिया गया है, जिनमें 512MB तक रैम मिलती है और जो लेटेस्ट व्हाट्सऐप वर्जन 2.2110.41 पर काम कर रहे हैं।
व्हाट्सऐप वॉइस कॉलिंग फीचर पाने वाले डिवाइसेज में जियोफोन 4G फीचर फोन और नोकिया 8110 भी शामिल हैं।
बयान
हर तरह के मोबाइल डिवाइसेज पर सपोर्ट
व्हाट्सऐप के COO मैट आइडेमा ने एक बयान में कहा, "लोग पहले के मुकाबले अब अपनों के साथ बातें करने के लिए व्हाट्सऐप का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं। हम उन कम्युनिटीज को भी सपोर्ट करना चाहते हैं, जो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लाइट ऑपरेटिंग सिस्टम्स इस्तेमाल कर रही हैं।"
उन्होंने कहा, "व्हाट्सऐप वॉइस कॉल्स अब KaiOS इनेबल्ड डिवाइसेज की मदद से भी की जा सकेंगी और हर तरह के मोबाइल डिवाइसेज पर यूजर्स को यह विकल्प मिलेगा।"
वर्जन
2019 में KaiOS पर आया था व्हाट्सऐप
मेसेजिंग ऐप का सपोर्ट साल 2019 में KaiOS डिवाइसेज के लिए लाया गया था, जिससे ज्यादा यूजर्स को व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने का विकल्प मिले।
इसका फायदा खासकर उन मार्केट्स को मिला, जहां फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ज्यादा हैं और हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध नहीं है।
इसके बाद से ऐप के लाइट वर्जन को कई फीचर्स दिए गए हैं और यूजर्स मेसेजिंग, वॉइस नोट्स के अलावा मीडिया भी शेयर कर सकते हैं।
अपडेट
एंड्रॉयड और iOS वर्जन में भी नए फीचर्स
व्हाट्सऐप एंड्रॉयड और iOS वर्जन में भी सभी यूजर्स को जल्द तीन नए फीचर्स मिलने वाले हैं।
इन फीचर्स में मल्टी-डिवाइस सपोर्ट और डिसअपियरिंग मोड के अलावा व्यू वंस (view once) विकल्प शामिल है।
फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग ने खुद ये फीचर्स जल्द ऐप में आने की बात कन्फर्म की है और इनसे जुड़ी जानकारी दी है।
आइए जानते हैं कि नए व्हाट्सऐप फीचर्स कितने काम के हैं और आपको इनका इंतजार क्यों करना चाहिए।
कोविड-19
व्हाट्सऐप पर खोजें नजदीकी वैक्सिनेशन सेंटर
फेसबुक की ओनरशिप वाली ऐप में अब मायगॉव कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट के साथ नजदीकी वैक्सिनेशन सेंटर का पता लगाया जा सकेगा।
आपको मायगॉव कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट का नंबर +91 9013151515 सेव करना होगा।
अब कॉन्टैक्ट लिस्ट में वह नंबर खोजकर उसपर मेसेज करना होगा।
मेसेज में 'नमस्ते' लिखने के बाद आपको ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स मिलेगा और पिन कोड एंटर करने के लिए कहा जाएगा।
एरिया पिन कोड डालने के बाद आपके क्षेत्र में मौजूद वैक्सिनेशन सेंटर्स की जानकारी दे दी जाएगी।