कोरोना वैक्सीन के नाम पर हो रहा 'OTP स्कैम', सरकार ने दी चेतावनी
कोरोना वैक्सीन लगने की शुरुआत हो चुकी है और इसके नाम पर फ्रॉड करने वाले भी पीछे नहीं हैं। अगर आपके पास कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आधार नंबर या OTP वेरिफाइ करवाने की बात कहते हुए कॉल आया है तो सावधान हो जाएं। दावा किया जाता है कि कॉल ड्रग अथॉरिटी की ओर से की गई है लेकिन यह स्कैम करने वालों का नया पैंतरा है। सरकारी एजेंसी PIB ने इस स्कैम से जुड़ी चेतावनी नागरिकों को दी है।
ट्विटर पर दी गई स्कैम की जानकारी
PIB फैक्टचेक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नागरिकों को कोरोना वैक्सीन से जुड़े OTP स्कैम के बारे में चेतावनी दी गई है। इस नए स्कैम में फ्रॉड करने वाले नागरिकों से कॉल पर कहते हैं कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए उन्हें अपनी पर्सनल डीटेल्स कन्फर्म करवानी होंगी। कॉल करने वाले खुद को ड्रग अथॉरिटी ऑफ इंडिया से जुड़ा बताते हैं और बदले में आधार नंबर कन्फर्म करने की मांग करते हैं, जबकि ऐसा कोई वेरिफिकेशन नहीं हो रहा है।
आधार नंबर के बाद मांगते हैं OTP
स्कैम करने वाले आधार डीटेल्स के बाद मोबाइल नंबर पर आने वाला OTP मांगते हैं, जिसके बाद फ्रॉड को अंजाम दिया जाता है। ट्वीट में कहा गया है, "कुछ फ्रॉड करने वाले ड्रग अथॉरिटी ऑफ इंडिया से होने का दावा कर रहे हैं। वे वरिष्ठ नागरिकों को कॉल करते हुए कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आधार और OTP कन्फर्म करने को कह रहे हैं। यह ठगी का तरीका है। कभी OTP और पर्सनल जानकारी ऐसे टेलिकॉलर्स को ना बताएं।"
PIB ने दी चेतावनी
ड्रग अथॉरिटी ऑफ इंडिया कोई संस्था नहीं
ड्रग अथॉरिटी ऑफ इंडिया जैसी कोई संस्था भारत में है ही नहीं। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ही वह ऑथराइज्ड संस्था हैं, जिनकी ओर से भारत में ड्रग्स और मेडिकल डिवाइसेज की लाइसेंसिंग होती है। इससे पहले सरकार ने स्कैमर्स की ओर से किए जा रहे मालिशियस मेसेजेस और ईमेल्स के बारे में चेतावनी दी थी। फ्रॉड करने वाले जल्दी कोरोना वैक्सीन लगवाने का दावा करते हुए यूजर्स से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और भुगतान करने के लिए कह रहे थे।
वैक्सीन लगने की प्रक्रिया में बदलाव नहीं
कोरोना वैक्सीन देशभर में लगने की शुरुआत हो चुकी है लेकिन इसके लिए कॉल पर कोई वेरिफिकेशन नहीं हो रहा। इसके अलावा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और भुगतान से वैक्सीन जल्दी लग जाएगी, ऐसा नहीं है। ऐसे झांसों में कतई ना आएं।