कोरोना वायरस से संक्रमित तो नहीं हैं आप? स्मार्टफोन की स्क्रीन से लगेगा पता
दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कोविड-19 संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और टेक्नोलॉजी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। समय पर कोरोना वायरस संक्रमण होने का पता लग जाए तो जान बचाई जा सकती है और यह काम आसान करने से जुड़ी टेक्नोलॉजी सामने आई है। इस टेक की मदद से स्मार्टफोन स्क्रीन्स से सैंपल लिए जा सकेंगे और संक्रमण होने या ना होने का पता लगाया जा सकेगा।
इस तरह सामने आया नया टेस्टिंग मेथड
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (ULC) के रिसर्चर्स ने PoST मेथड के साथ यूजर्स की स्मार्टफोन स्क्रीन्स से सैंपल्स जुटाए और उनका विश्लेषण किया। रिसर्चर्स ने पाया कि सामान्य नेजल स्वैब RT-PCR टेस्ट में जो यूजर्स कोविड-19 पॉजिटिव आए थे, उनकी स्मार्टफोन स्क्रीन्स से लिए गए सैंपल्स भी पॉजिटिव थे। इस रिसर्च को ई-लाइफ जर्नल में पब्लिश किया गया है और बताया गया है कि संक्रमण फैलने से रोकने में ऐसे तरीके कारगर हो सकते हैं।
क्या है PoST मेथड?
PoST क्लीनिकल के बजाय एक इनवायरमेंटल टेस्ट है और रिसर्चर्स का दावा है कि यह RT-PCR के मुकाबले आसान और कम खर्चीला है। इसमें यूजर्स की स्मार्टफोन स्क्रीन से कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपल लिए जाते हैं। एक बार सैंपल कलेक्ट किए जाने के बाद उन्हें सलाइन वाटर सॉल्यूशन में भिगो दिया जाता है। इसके बाद सैंपल की जांच कर पता लगाया जा सकता है कि यूजर संक्रमित है या नहीं।
कितना प्रभावी है PoST?
रिसर्चर्स ने 540 लोगों की टेस्टिंग की और उनके PoST और PCR दोनों टेस्ट किए गए। स्टडी में सामने आया है कि 81.3 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक संक्रमित लोगों की स्क्रीन पर हाई वायरल लोड मिला। रिसर्च पेपर के मुताबिक, "हमने पॉजिटिव PoST सैंपल्स में SARS-CoV-2 अल्फा, बीटा और गामा वेरियंट्स से जुड़े वेरिएशंस का पता लगाया है।" इसके अलावा डाइग्नोसिस बायोटेक की ओर से एक मशीन भी तैयार की जा रही है, जो इस मेथड का इस्तेमाल करेगी।
अभी ये हैं कोविड-19 टेस्टिंग के तरीके
PoST मेथड पर अभी काम किया जा रहा है और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले तरीकों में रियल-टाइम रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन-पॉलिमरेज चेन रिऐक्शन (RT-PCR) शामिल है। टेस्ट के दौरान DNA का छोटा सा हिस्सा लिया जाता है और उसमें वायरस होने की जांच की जाती है। बता दें, कम खर्च में होने वाले नए 'फोन स्क्रीन टेस्टिंग' (PoST) मेथड जैसे विकल्पों का फायदा मध्यम और कम आय वाले देशों में यूजर्स को मिलेगा।
घर बैठे कर पाएंगे कोविड-19 टेस्टिंग
भारत में आप घर बैठे कोविड-19 टेस्ट आसानी से कर सकते हैं। ICMR ने हाल ही में कोविड के लिए होम बेस्ड टेस्टिंग किट को मंजूरी दे दी है। यह एक होम रैपिड एंटीजन टेस्टिंग (RAT) किट है।