Page Loader
अमिताभ बच्चन ने परिवार के साथ लगवाई कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज

अमिताभ बच्चन ने परिवार के साथ लगवाई कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज

Apr 02, 2021
03:31 pm

क्या है खबर?

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को कोरोना वायरस के वैक्सीन की पहली डोज ली है। अमिताभ ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि उन्होंने अपने परिवार के साथ कोरोना वायरस के वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लेने के बाद वह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। पिछले साल जुलाई में अमिताभ को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद देशभर में प्रशंसकों ने उनकी रिकवरी की कामनाएं की थीं।

जानकारी

अमिताभ ने ब्लॉग में साझा किया वैक्सीन लेने का अनुभव

अमिताभ ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया है कि उन्होंने कोरोना वायरस के टीके का पहला डोज लिया है। उन्होंने अपने ब्लॉग में भी खुद के वैक्सीन लगवाने के अनुभव को साझा किया है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'मैंने अपना वैक्सीन लगवाया है। मैंने कल अपने परिवार और स्टॉफ का कोरोना जांच करवाया था, जिसका रिजल्ट आज आया है। सभी ठीक हैं और कोरोना वायरस से निगेटिव हैं।' उन्होंने खुलासा किया है कि वह जल्द काम पर लौटेंगे।

सूचना

अभिषेक के अलावा बच्चन परिवार के सभी सदस्यों ने लिया टीका

अमिताभ ने बताया कि अभिषेक के अलावा उनके परिवार के सभी सदस्यों ने कोरोना के वैक्सीन की पहली खुराक ली है। उन्होंने बताया कि अभिषेक शहर में नहीं हैं, इसलिए उनका वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है। पिछले महीने अमिताभ ने इशारा किया था कि वह कोरोना का टीका लेंगे। अमिताभ मार्च में ही कोरोना वैक्सीन लेने की योग्यता हासिल कर चुके थे। सरकार ने मार्च में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका देना शुरू कर दिया था।

कोरोना संक्रमण

पिछले साल अमिताभ के साथ उनके परिवार के कई सदस्य हुए थे कोरोना संक्रमित

पिछले साल अमिताभ के साथ उनके परिवार के कई सदस्यों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। अमिताभ समेत अभिषेक, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इन सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके कुछ सप्ताह बाद वे स्वस्थ हुए थे। अमिताभ की पत्नी और अभिनेत्री से राजनेता बनीं जया बच्चन केवल इस वायरस के संक्रमण से बच पायी थीं। इसके बाद अमिताभ ने KBC की शूटिंग शुरू की थी।

टीकाकरण

बॉलीवुड के कई कलाकारों ने लिया कोरोना वायरस का टीका

हाल में बॉलीवुड के कई कलाकारों ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली है। दिग्गज अभिनेता सलमान खान को एक अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया था। इसके बाद अभिनेता ने खुलासा किया था कि उन्होंने कोरोना वायरस के वैक्सीन की पहली डोज ली है। बीते गुरुवार को फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने भी कोरोना का टीका लिया है। परेश रावल, हेमा मालिनी, अनुपम खेर और सैफ अली खान ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवाई है।