Page Loader
पेटीएम ऐप से बुक कर सकते हैं कोविड-19 वैक्सिनेशन स्लॉट, ऐसे इस्तेमाल करें फीचर

पेटीएम ऐप से बुक कर सकते हैं कोविड-19 वैक्सिनेशन स्लॉट, ऐसे इस्तेमाल करें फीचर

Jun 15, 2021
01:10 pm

क्या है खबर?

अगर आपने अब तक कोविड-19 वैक्सिनेशन नहीं करवाया है तो पेटीएम ऐप आपकी मदद कर सकती है। पेटीएम ने बताया है कि जल्द ऐप की मदद से यूजर्स वैक्सिनेशन स्लॉट्स की बुकिंग भी कर सकेंगे। ऐप में पिछले महीने की वैक्सीन सेंटर लोकेटर टूल शामिल किया गया था और नए फीचर को इसी टूल का हिस्सा बनाया गया है। अब तक टूल केवल वैक्सिनेशन सेंटर्स के बारे में जानकारी देता था और बुकिंग का विकल्प नहीं मिल रहा था।

फीचर

नजदीकी सेंटर में फटाफट कर सकेंगे बुकिंग

पेटीएम की ओर से सोमवार को बताया गया है कि नए वैक्सिनेशन स्लॉट बुकिंग फीचर की मदद से यूजर्स अपने नजदीकी वैक्सिनेशन सेंटर में स्लॉट की बुकिंग करवा सकते हैं। लाइवमिंट की रिपोर्ट में बताया गया है कि पेटीएम ऐप में करवाई जाने वाली बुकिंग भी कोविन (CoWIN) प्लेटफॉर्म की मदद से होगी। बता दें, सरकार ने डिवेलपर्स को वैक्सीन बुकिंग प्लेटफॉर्म उनकी ऐप्स और वेबसाइट्स में इंटीग्रेट करने का फीचर दिया है।

ट्विटर पोस्ट

ट्विटर पर दी जानकारी

फायदा

ऐप में ही बुकिंग का विकल्प

भारत में यूजर्स को अभी कोविशील्ड और कोवैक्सीन के लिए स्लॉट्स बुक करने का विकल्प मिल रहा है। पेटीएम ऐप में यूजर्स इनमें से कोई भी वैक्सीन उपलब्ध होने पर स्लॉट बुक करवा सकेंगे। नया फीचर वैक्सिनेशन के लिए एलिजिबल सभी यूजर्स के लिए काम आएगा, यानी कि 18 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी यूजर्स कोविन पर खुद को रजिस्टर करने के बाद नए फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।

फाइंडर

पिछले महीने आया था वैक्सीन फाइंडर टूल

पिछले महीने पेटीएम ने अपनी ऐप में यूजर्स को नजदीकी वैक्सिनेशन सेंटर्स और वहां वैक्सीन्स की उपलब्धता से जुड़ी जानकारी सर्च करने का विकल्प दिया था। ऐप में मिलने वाली वैक्सीन फाइंडर टूल में यूजर्स देशभर के सभी वैक्सिनेशन सेंटर्स सर्च कर सकते हैं। यहां अपनी लोकेशन या फिर पिन कोड डालकर यूजर्स वैक्सीन्स की उपलब्धता देख सकते हैं। साथ ही वैक्सीन्स उपलब्ध होने पर नोटिफिकेशन मिले, इसके लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है।

तरीका

ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे नया फीचर

ऐप में मिलने वाला नया फीचर इस्तेमाल करना बहुत आसान है और सबसे पहले अपने नंबर के साथ यूजर्स को रजिस्टर करना होता है। इसके बाद अपने जिले का नाम या फिर पिन कोड एंटर कर आप नजदीकी सेंटर्स की जानकारी देख सकते हैं। वहां वैक्सीन स्लॉट उपलब्ध होने पर यूजर्स को अपनी उम्र और डोज नंबर चुनना होगा और वे स्लॉट बुकिंग कर पाएंगे। तय वक्त पर सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवानी होगी।