Page Loader
व्हाट्सऐप पर खोज सकते हैं नजदीकी कोविड-19 वैक्सीन सेंटर, यह है तरीका

व्हाट्सऐप पर खोज सकते हैं नजदीकी कोविड-19 वैक्सीन सेंटर, यह है तरीका

May 03, 2021
12:01 pm

क्या है खबर?

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए वैक्सिनेशन ड्राइव तेज कर दी गई है। 1 मई, 2020 से 18 साल से ज्यादा उम्र वाले भारतीय नागरिक कोविड-19 वैक्सीन लगवा सकते हैं। वैक्सीन लगवाने की प्रक्रिया यूजर्स के लिए आसान बनी रहे, इसके लिए गूगल और अमेजन जैसी कंपनियां नए विकल्प और वैक्सीन से जुड़ी जानकारी दे रही हैं। अब मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप की मदद से नजदीकी कोविड-19 वैक्सीन सेंटर का पता लगाया जा सकेगा।

चैटबॉट्स

व्हाट्सऐप चैटबॉट से मिलेगी जानकारी

व्हाट्सऐप हेड विल कैथकार्ट ने 1 मई, 2021 को बताया कि कंपनी भारत में हेल्थ पार्टनर्स के साथ मिलकर मेसेजिंग ऐप चैटबॉट्स की शक्ल में हेल्पलाइंस देने का काम कर रही है। फेसबुक की ओनरशिप वाली ऐप में अब मायगॉव कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट के साथ नजदीकी वैक्सिनेशन सेंटर का पता लगाया जा सकेगा। बता दें, मायगॉव कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट पिछले साल कोरोना वायरस महामारी शुरू होने पर लॉन्च किया गया था।

तरीका

ऐसे पता चलेंगे नजदीकी वैक्सीन सेंटर

सबसे पहले आपको मायगॉव कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट का नंबर +91 9013151515 अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करना पड़ेगा। अब व्हाट्सऐप ओपेन करने के बाद कॉन्टैक्ट लिस्ट में वह नंबर खोजकर उसपर मेसेज करना होगा। मेसेज में 'नमस्ते' लिखने के बाद आपको ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स मिलेगा और पिन कोड एंटर करने के लिए कहा जाएगा। एरिया पिन कोड डालने के बाद आपके क्षेत्र में मौजूद वैक्सिनेशन सेंटर्स की जानकारी दे दी जाएगी।

विकल्प

इस लिंक पर जाकर कर सकते हैं मेसेज

अगर आप मायगॉव कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट का नंबर नहीं सेव करना चाहते तो एक और विकल्प मिलता है। आप सीधे www.wa.me/919013151515 पर जाकर भी चैटबॉट को मेसेज कर सकते हैं। इसके अलावा आप कोविड-19 सेंटर्स की जानकारी कोविन पोर्टल, आरोग्य सेतु ऐप और गूगल मैप्स पर भी मिल सकती है। आप गूगल सर्च की मदद से भी नजदीकी कोरोना वैक्सिनेशन सेंटर्स की लिस्ट देख सकते हैं और वैक्सीन लगवा सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

ट्विटर पर दी जानकारी

सोशल मीडिया

मदद कर रहे हैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स

दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी यूजर्स को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के तरीके और वैक्सीन के बारे में जानकारी दी जा रही है। फेसबुक ने कोविड-19 इन्फॉर्मेशन सेंटर सेटअप किया है और कोरोना वायरस से जुड़ी सभी पोस्ट्स के नीचे इसका लेबल दिखा रही है, जिससे यूजर्स को सही जानकारी मिल सके। ट्विटर पर बीते दिनों कोविड-19 SOS पेज लाइव किया गया है, जिसपर यूजर्स को हॉस्पिटल बेड्स, ऑक्सीजन सिलेंडर और वैक्सीन से जुड़ी जानकारी मिलेगी।