Page Loader
व्हाट्सऐप ने जुलाई महीने में 23 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स बैन किए, जाने वजह
जुलाई महीने में व्हाट्सऐप ने 23 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स पर बैन लगाया है।

व्हाट्सऐप ने जुलाई महीने में 23 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स बैन किए, जाने वजह

Sep 02, 2022
04:21 pm

क्या है खबर?

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने जुलाई महीने में 23 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स पर बैन लगाया है। इसमें से 14 लाख से अधिक अकाउंट्स को यूजर्स द्वारा किसी भी शिकायत से पहले हटाया गया है। अकाउंट्स को प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल और स्पैम मेसेजिंग करने जैसी वजहों से बैन किया गया है। बता दें, व्हाट्सऐप भारतीय अकाउंट्स की पहचान उन नंबरों के साथ करता है, जिनसे पहले +91 कोड लगा होता है।

कार्रवाई

574 बैन अपील रिपोर्ट्स में से 27 पर कार्रवाई

IT नियम 2021 के अनुसार, व्हाट्सऐप ने जुलाई 2022 की मासिक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कंपनी ने बताया है कि इस महीने 23,87,000 अकाउंट्स को बैन किया है। प्लेटफॉर्म ने बताया है कि जुलाई महीने में उसे कुल 574 बैन अपील रिपोर्ट्स मिली थी। उनमें से 27 पर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा कंपनी को अकाउंट्स का समर्थन करने वाली 116 और सुरक्षा के मद्देनजर 13 रिपोर्ट कार्रवाई के लिए भेजी गई थी।

टूल्स

कार्रवाई के लिए जरूरी टूल्स की मदद लेते हैं प्लेटफॉर्म

कंपनी ने बताया कि शिकायत चैनल पर आने वाली यूजर्स की शिकायतों के अलावा मेसेजिंग ऐप कई टूल्स और रिसोर्सेज की मदद भी लेती है, जिससे प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल रोका जा सके। इसके अलावा स्पैम मेसेजिंग करने वालों पर भी कार्रवाई की जाती है। व्हाट्सऐप ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "हमारा फोकस अवैध गतिविधि को रोकने पर ज्यादा है, क्योंकि हमारा मानना है कि यूजर्स को नुकसान पहुंचने से पहले ही जरूरी कार्रवाई हो जानी चाहिए।"

जानकरी

व्हाट्सऐप ने जुलाई महीने में सबसे ज्यादा अकाउंट्स बैन किए

व्हॉट्सऐप ने बताया कि उसने जुलाई महीने में सबसे ज्यादा अकाउंट्स बैन किए हैं। इसी तरह जून महीने में 22 लाख से अधिक, अप्रैल में 16.66 लाख, मार्च में 18.05 लाख और फरवरी महीने में 14.26 लाभ भारतीय अकाउंट्स बैन किए थे। बता दें कि व्हाट्सऐप की ओर से भारतीय अकाउंट्स पर कार्रवाई लगातार बढ़ती जा रही है। इसका प्रमुख कारण प्लेटफॉर्म पर फर्जी खबर सहित हिंसक सामग्री डालना है।

अपील

अकाउंट बैन होने पर यूजर्स के पास होता है अपील का विकल्प

अगर आपके अकाउंट को बैन कर दिया गया है और आप इसके खिलाफ अपील करना चाहते हैं, तो इसका विकल्प भी ऐप में ही मिलता है। सबसे पहले स्क्रीन पर दिख रहे 'रिक्वेस्ट अ रिव्यू' विकल्प पर टैप करना होगा। अब व्हाट्सऐप बैन के खिलाफ अपील का विकल्प मिलेगा। इसके मेसेज दिखेगा कि व्हाट्सऐप सपोर्ट अपील पर विचार करेगा। टेक्स्ट बॉक्स में जरूरी जानकारी देने के बाद यूजर्स को 'सबमिट' पर टैप करना होगा और बैन रिव्यू किया जाएगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे लोकप्रिय मोबाइल मेसेजिंग सेवा है और इसके करीब दो अरब यूजर्स हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 48.7 करोड़ भारत में हैं। इसके बाद ब्राजील और इंडोनेशिया में क्रमशः 11.8 करोड़ और 8.4 करोड़ यूजर्स हैं।