ऑस्ट्रेलिया: सिडनी में क्रूज शिप पर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लगभग 800 लोग
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक क्रूज शिप पर 800 से अधिक लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसे 'टियर 3' के स्तर का खतरा बताया है, यानि ट्रांसमिशन का स्तर काफी अधिक है। संक्रमित पाए गए कुछ यात्री सिडनी में उतर गए हैं, ऐसे में स्थानीय निवासियों ने शहर में संक्रमण फैलने की आशंका जताई है। हालांकि गृह मंत्रालय ने उन्हें आश्वासन दिया है कि संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्त प्रावधान मौजूद हैं।
न्यूजीलैंड से सिडनी पहुंचा था क्रूज शिप
कार्निवल ऑस्ट्रेलिया का मैजेस्टिक प्रिसेज क्रूज शिप न्यूजीलैंड से चलकर शनिवार सुबह सिडनी पहुंचा था। इसमें लगभग 4,600 यात्री सवार थे। सिडनी पहुंचने से पहले लगभग 24 घंटे पहले सभी यात्रियों का एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें लगभग 800 यात्रियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। संक्रमित पाए गए कुछ लोगों ने शिप पर ही रुकने का फैसला लिया और नियमों के अनुसार, उन्हें पांच दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा।
सिडनी में उतरे यात्रियों को घर पर रहने की सलाह
संक्रमित पाए गए बाकी के यात्री सिडनी में ही उतर गए और चूंकि ऑस्ट्रेलिया में अभी नियमों के तहत आइसोलेशन में रहना जरूरी नहीं है, इसलिए इन यात्रियों के कारण शहर में संक्रमण फैलने की आशंका है। इसी आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य़ अधिकारियों ने इन संक्रमित लोगों को ठीक होने तक घर पर ही रहने की सलाह दी है। सभी मामले गैर-लैक्षणिक और हल्के लक्षण वाले थे और उन्हें सार्वजनिक यातायात से दूर रहने को कहा गया है।
2020 में भी सिडनी में क्रूज पर संक्रमित पाए गए थे 900 से अधिक यात्री
बता दें कि 2020 में महामारी की शुरूआत के समय भी सिडनी में रूबी प्रिंसेज क्रूज पर 900 से अधिक यात्रियों को कोरोना संक्रमित पाया गया था और 28 लोगों की मौत हुई थी। इस घटना से हासिल किए गए सबकों की मदद से ही अब प्रिसेज क्रूज शिप के संक्रमण को रोकने की कोशिश की जा रही है। गृह मंत्री क्लेयर ओ'नील ने कहा कि रूबी प्रिंसेज के बाद प्रोटोकॉल्स बनाए गए थे, जो काम में आ रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में क्या है महामारी की स्थिति?
ऑस्ट्रेलिया में अभी ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट XBB के कारण कोरोना मामलों में तेज उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले एक हफ्ते में देश में संक्रमण के 58,000 नए मामले सामने आए हैं और कुछ राज्यों में तो अस्पताल में भर्ती संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गई है। महामारी की शुरूआत से अब तक ऑस्ट्रेलिया में कुल 1.05 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 15,873 लोगों की मौत हुई है।