फेसबुक और इंस्टाग्राम से मेटा ने पिछले महीने 2.29 करोड़ कंटेंट को हटाया
मेटा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर रोज फेक न्यूज और अभद्र भाषा तथा अन्य असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देने वाले कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। नवीनतम मासिक रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा ने नवंबर महीने में भारतीय यूजर्स के कुल 2.29 करोड़ से ज्यादा कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की है। मेटा ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम से करीब 33 लाख कंटेंट, जबकि फेसबुक पर मौजूद करीब 1.95 करोड़ से अधिक कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की है।
इन कंटेंट के खिलाफ मेटा ने की कार्रवाई
मेटा द्वारा इंस्टाग्राम पर मौजूद जिन कंटेंट्स के खिलाफ कार्रवाई की गई उनमें आत्महत्या से संबंधित 10 लाख, धमकाने या उत्पीड़न से संबंधित 4.84 लाख, नग्नता और यौन गतिविधि वाले 7.12 लाख तथा 7.27 हिंसक कंटेंट शामिल रहे। इसके अलावा मेटा को इंस्टाग्राम यूजर्स से 2,368 शिकायतें मिलीं, जिसमें सबसे ज्यादा (939) शिकायतें अकाउंट हैक होने के लिए थीं। सोशल मीडिया दिग्गज को फेसबुक पर 2021 के IT नियमों के तहत 889 शिकायतें मिलीं।