
टेक कंपनियों में छंटनी जारी, अब अमेजन लगभग 10,000 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी में
क्या है खबर?
वैश्विक मंदी की आहत के बीच टेक कंपनियों में छंटनी का दौर जारी है और ट्विटर और मेटा के बाद अब ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन लगभग 10,000 कर्मचारियों को काम से निकालने जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले कुछ तिमाही कंपनी के लिए लाभदायक नहीं रहे हैं, इसलिए लागत में कटौती के लिए ये छंटनी की जा रही है।
कंपनी पहले ही अपने कर्मचारियों को इस संबंध में चेतावनी दे चुकी थी।
आंकड़े
अमेजन के इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अगर काम से निकाले जाने वाले कर्मचारियों की संख्या 10,000 के आसपास रहती है तो यह अमेजन के इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी होगी।
हालांकि यह उसके कुल कर्मचारियों के एक प्रतिशत से भी कम होगी और दुनियाभर में 16 लाख से अधिक कर्मचारी अमेजन के लिए काम करते हैं।
छंटनी से सबसे ज्यादा वो टीमें और विभाग प्रभावित होंगे, जो घाटे में चल रहे हैं।
विभाग
अलेक्सा वॉइस असिस्टेंट विभाग भी होगा छंटनी से प्रभावित
गोपनीय सूत्रों ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि अमेजन के जिन विभागों से छंटनी होने जा रही है, उनमें अलेक्सा वॉइस असिस्टेंट से संबंधित विभाग भी शामिल है। इस विभाग पर पहले से ही छंटनी की तलवार लटक रही थी क्योंकि इसका अभी भी मुख्यधारा में आना बाकी है और ज्यादातर ग्राहक इससे संबंधित प्रोडक्ट्स का नियमित इस्तेमाल नहीं करते हैं।
इसके अलावा रिटेल डिविजन और मानव संसाधन विभाग से भी छंटनी की जाएगी।
दिक्कतें
पिछले दो दशक में सबसे निचले स्तर पर है अमेजन की वृद्धि दर
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के दौर में इतिहास में सबसे अधिक मुनाफा कमाने के बाद अमेजन को अब महंगाई के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
महंगाई में रिकॉर्ड इजाफे के कारण लोग पैसा खर्च करने से बच रहे हैं और इस कारण अमेजन की वृद्धि पिछले दो दशक में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है।
कंपनी ने छुट्टियों के मौसम में भी वृद्धि धीमी होने की आशंका जताई है।
अन्य कंपनियां
ये कंपनियां भी कर चुकी हैं बड़े पैमाने पर छंटनी
अपनी वित्तीय स्थिति को ठीक करने और वैश्विक मंदी की तैयारी के लिए अमेजन से पहले ट्विटर, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां भी छंटनी कर चुकी हैं।
ट्विटर ने अपने 50 प्रतिशत स्थायी स्टाफ (लगभग 3,700 कर्मचारी) की छुट्टी कर दी है, वहीं कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले लगभग 4,400 कर्मचारियों का कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर दिया गया है।
फेसबुक ने लगभग 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की है, वहीं माइक्रोसॉफ्ट ने लगभग 1,000 कर्मचारी निकाले हैं।
वैश्विक मंदी
वैश्विक मंदी की आशंका जाहिर कर चुका है IMF
पिछले महीने जारी अपनी रिपोर्ट में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने वैश्विक मंदी की आशंका व्यक्त की थी।
इस रिपोर्ट में कहा गया था कि महामारी के चरण को छोड़ दें तो साल 2001 के बाद से फिलहाल वैश्विक विकास दर सबसे कमजोर है। यह अनुमान सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी की स्थिति को दर्शाता है।
IMF अधिकारियों का कहना है कि 2023 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक तिहाई से अधिक की गिरावट आने का खतरा बढ़ गया है।