फेसबुक और क्राउडस्ट्राइक समेत 2024 में हुए ये बड़े टेक आउटेज
तकनीकी समस्याओं के कारण 2024 में कई बड़े प्लेटफॉर्म आउटेज का शिकार हुए, जिससे अरबों यूजर्स को दिक्कतें हुईं। इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स जैसे ऐप्स तक पहुंच में बाधा आई, जिससे लोग परेशान हुए। इन समस्याओं ने व्यवसायों और दैनिक कामकाज को प्रभावित किया, जिससे उन्हें भारी वित्तीय नुकसान का सामना भी करना पड़ा। आइए जानते हैं 2024 में कौन-कौन से बड़े प्लेटफॉर्म को आउटेज की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा, जिनसे बड़े स्तर पर यूजर्स प्रभावित हुए।
फेसबुक और इंस्टाग्राम हुए आउटेज के शिकार
फेसबुक: 2024 की शुरुआत में फेसबुक पर 5 मार्च को एक बड़ी तकनीकी रुकावट आई, जब 1.1 करोड़ से अधिक यूजर्स ने आउटेज की रिपोर्ट की। इंस्टाग्राम: इसी दिन फेसबुक के समान इंस्टाग्राम भी मेटा नेटवर्क में आउटेज की बड़ी समस्या का शिकार हुआ। 5 मार्च को 33 लाख से अधिक यूजर्स ने इसका डाउनटाइम अनुभव किया। आउटेज के दौरान यूजर्स फीड और रील्स जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं तक पहुंचने में असमर्थ थे।
क्राउडस्ट्राइक से बड़े स्तर पर प्रभावित हुए थे लोग
क्राउडस्ट्राइक: 19 जुलाई को क्राउडस्ट्राइक में बड़ी तकनीकी समस्या आई, जिससे 50 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए। यह आउटेज खासकर विंडोज ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) सुरक्षा समाधान में बग के कारण हुआ था। इस बड़े स्तर के आउटेज के कारण प्रमुख एयरलाइंस, हेल्थकेयर संस्थाएं और कई व्यवसाय काम नहीं कर पाए। इस घटना ने IT सेक्टर में एक बड़ा व्यवधान उत्पन्न किया, क्योंकि इन सेवाओं पर निर्भर लाखों लोग बुरी तरह प्रभावित हुए।
ये टेलीकॉम कंपनियां भी हुईं आउटेज की शिकार
AT&T: 22 फरवरी को AT&T के नेटवर्क डाउन होने से 34 लाख ग्राहकों को 12 घंटे से ज्यादा समय तक परेशानी का सामना करना पड़ा। इस वजह से ग्राहकों को इंटरनेट और कॉल सेवाओं में असुविधा हुई। वेरिजोन: 30 सितंबर को वेरिजोन नेटवर्क डाउन हुआ, जिसके कारण 24 लाख यूजर्स ने अपने डिवाइस में व्यवधान की रिपोर्ट की। इस आउटेज ने कॉल और मैसेज सेवाओं को प्रभावित किया, जिससे ग्राहकों को कई घंटे तक परेशानी हुई।
व्हाट्सऐप भी हुआ था डाउन
व्हाट्सऐप: 3 अप्रैल को व्हाट्सऐप डाउन हुआ, जिसके कारण लगभग 20 लाख यूज़र्स ने समस्याओं की रिपोर्ट की। यह आउटेज मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म के लिए एक महत्वपूर्ण व्यवधान था और संभावना है कि असल में प्रभावित यूजर्स की संख्या और अधिक रही होगी। एक्सबॉक्स लाइव: 2 जुलाई को एक्सबॉक्स लाइव सर्वर में समस्या आई, जिससे 12 लाख गेमर्स को परेशानी हुई। यह आउटेज एक्सबॉक्स प्लेयर के लिए बड़ा झटका था, जिससे वे गेम्स नहीं खेल पा रहे थे।
अन्य आउटेज
प्लेस्टेशन नेटवर्क: 30 सितंबर को प्लेस्टेशन नेटवर्क में एक बड़ा आउटेज हुआ, जिससे 11 लाख यूजर्स को परेशानी हुई। इस दौरान गेमर्स को लॉगिन और अन्य सेवाओं तक पहुंचने में समस्याएं आईं। माइक्रोसॉफ्ट 365: 26 जून को माइक्रोसॉफ्ट 365 के साथ 1.68 लाख से अधिक यूजर्स को आउटेज की समस्याएं आईं। एक्स: 29 अप्रैल को एक्स डाउन हुआ, जिससे 66,000 यूजर्स को अपने पोस्ट और फीड तक पहुंचने में समस्या आई। इस आउटेज ने प्लेटफॉर्म पर बड़ी रुकावट उत्पन्न की।