Page Loader
एक्स के एंड्रॉयड यूजर्स कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉल, आया नया फीचर
एक्स एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर रोल आउट कर रही (तस्वीर: अनस्प्लैश)

एक्स के एंड्रॉयड यूजर्स कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉल, आया नया फीचर

Jan 19, 2024
05:47 pm

क्या है खबर?

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) अपने यूजर्स के लिए ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर रोल आउट कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप के समान एक्स पर भी अपने जाने वालों को वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे। एक्स के एक इंजीनियर ने इस फीचर के रिलीज के बारे में एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी है। एंड्रॉयड यूजर्स अपने एक ऐप को अपडेट करके इस फीचर का आज से ही उपयोग कर सकते हैं।

फीचर

iOS यूजर्स के लिए पहले से उपलब्ध है फीचर

एक्स की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) लिंडा याकारिनो ने पिछले साल अगस्त में पहली बार प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉल शुरू करने की बात कही थी। इसके बाद अक्टूबर, 2023 में कंपनी ने पहली बार इस फीचर को अपने iOS यूजर्स के लिए रोल आउट किया था। कोई भी यूजर कॉल प्राप्त कर सकता है, लेकिन केवल भुगतान करने वाले यूजर्ड ही कॉल कर सकते हैं। इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को एक्स प्रीमियम की सदस्यता लेनी होगी।

खासियत

फीचर को बंद भी कर सकते हैं यूजर्स 

एक्स पर जो यूजर्स अजनबियों से कॉल पर बातचीत नहीं करना चाहते हैं वह आसानी से फीचर को बंद कर सकते हैं। ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर को बंद करने के लिए अपने 'प्रोफाइल पिक्चर' पर टैप करके 'सेटिंग्स' और 'प्राइवेसी' पर टैप करें। अब प्राइवेसी और सिक्योरिटी मेनू को चुनें और 'डायरेक्ट मैसेज' विकल्प पर टैप करें। यहां आप जिनके साथ बातचीत करना चाहते हैं उन्हें चुन सकते हैं या इस फीचर को पूरी तरह बंद कर सकते हैं।