इंस्टाग्राम में आएगा यह नया फीचर, यूजर्स एक साथ लगा सकेंगे कई प्रोफाइल फोटो
इंस्टाग्राम नए-नए फीचर्स को पेश करके अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने का प्रयास करती रहती है। रिवर्स इंजीनियर एलेसेंड्रो पलुजी के अनुसार, इंस्टाग्राम इन दिनों एक नए प्रोफाइल पिक्चर फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ही समय में कई सारे पर प्रोफाइल पिक्चर को सेट करने में सक्षम होंगे। इससे यूजर्स अपने अकाउंट को और अधिक आकर्षक बना पाएंगे।
सटीक संख्या नहीं है ज्ञात
फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं उपलब्ध है कि इस फीचर के तहत इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को एक समय में कितने प्रोफाइल फोटो लगाने की अनुमति देगी, लेकिन इनकी संख्या संभवतः 5 होने की संभावना है। इन तस्वीरों को स्लाइड करके देखा जा सकेगा। मेटा के स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म फिलहाल इस नए फीचर पर काम कर रही है, लेकिन आने वाले दिनों में इसे दुनियाभर के सभी इंस्टाग्राम यूजर्स के रोल आउट करने शुरू करेगी।
इन फीचर्स पर भी काम कर रही कंपनी
इंस्टाग्राम इन दिनों व्हाट्सऐप के समान HD फोटोज नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर उपयोग करके यूजर्स किसी चैट में HD क्वालिटी में कोई फोटो भेजने में सक्षम होंगे। इसके साथ ही इंस्टाग्राम अन्य इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट्स को थ्रेड्स पर शेयर करने का एक तरीका शुरू कर सकती है। इस फीचर के आने से यूजर्स को थ्रेड्स और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए अलग-अलग कमेंट नहीं करना होगा, जिससे उनका समय बचेगा।