इंस्टाग्राम स्टोरी को किसी से छुपाने का क्या है तरीका? जानिए यहां
इंस्टाग्राम यूजर्स की गोपनीयता को बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म में कई तरह के फीचर्स देती है। आप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज को अपने ज्यादातर फॉलोअर्स के साथ शेयर कर पाते हैं, लेकिन अगर आप कुछ लोगों को उन्हें स्टोरी देखने से रोकना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं। सेटिंग्स में थोड़ा बदलाव करके, एक आसान प्रक्रिया का पालन करके आप दूसरों को अपना इंस्टाग्राम स्टोरी को देखने से रोक सकते हैं।
कैसे छुपाएं दूसरों से स्टोरी?
स्टोरी छुपाने के लिए इंस्टाग्राम ऐप में अपने अकाउंट को लॉगिन करें और स्क्रीन की निचली दाएं कोने में मौजूद अपनी 'प्रोफाइल तस्वीर' पर टैप करें। इसके बाद ऊपर दाएं कोने में '3 लाइन मेनू' पर टैप करें और मेनू से 'सेटिंग एंड प्राइवेसी' चुनें। अब नीचे स्क्रॉल करके 'इंटरेक्शन' सेक्शन में 'स्टोरी' पर टैप करें। अब सर्च करके उन यूजर्स के प्रोफाइल को चुनें, जिन्हें आप स्टोरी नहीं दिखाना चाहते हैं। अंत में 'सेव' बटन पर टैप करें।
क्लोज फ्रेंड भी है विकल्प
इंस्टाग्राम में कुछ सीमित लोगों के साथ स्टोरी शेयर करने के लिए कंपनी एक अतिरिक्त विकल्प भी उपलब्ध कराती है, जिसे 'क्लोज फ्रेंड्स' नाम दिया गया है। क्लोज फ्रेंड्स फीचर का उपयोग करके आप अधिकतम केवल उन 20 यूजर्स के साथ स्टोरी शेयर कर सकते हैं, जिन्हें आप स्टोरी दिखाना चाहते हैं। आप क्लोज फ्रेंड्स की सूची में कभी भी बदलाव कर सकते हैं और किसी को जोड़ और हटा सकते हैं।