एक्स ने कंपनियों के लिए पेश किया नया सब्सक्रिप्शन प्लान, जानिए कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) कंपनियों के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है, जिसके तहत कंपनियों और संगठनों को मासिक और वार्षिक तौर पर भुगतान करने की सुविधा मिलती है।
नए प्लान को कंपनियां 200 डॉलर (लगभग 16,670 रुपये) प्रति माह या 2,000 डॉलर (लगभग 1.68 लाख रुपये) प्रति वर्ष के तौर पर भुगतान करके खरीद सकती हैं।
यह प्लान विशेष तौर पर छोटी कंपनियों के लिए पेश किया गया है।
फीचर्स
नए प्लान में क्या कुछ मिलता है?
नए प्लान के तहत कंपनियों को गोल्ड चेकमार्क, प्रियॉरिटी सपोर्ट, प्रीमियम प्लस और हायरिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
इसके साथ ही एक्स प्लान में कंपनियों को अन्य प्लान के समान यह सपोर्ट भी उपलब्ध कराती है।
इसमें 2x बूस्ट और एफीलिएशन जैसी सुविधा नहीं मिलती है, जिसके तहत कंपनी ने काम करने वाले कर्मचारियों के एक्स अकाउंट पर ब्लू चेकमार्क के साथ कंपनी का लोगो नजर आता है।
यह प्लान आज (3 जनवरी) से ही कंपनियों के लिए उपलब्ध है।
अन्य प्लान
फुल-एक्सेस प्लान भी पेश करती है एक्स
एक्स कंपनियों के लिए एक फुल-एक्सेस प्लान भी पेश करती है।
कंपनियों के लिए फुल-एक्सेस प्लान 82,300 रुपये प्रतिमाह के दर पर उपलब्ध है। एक्स जल्द ही फुल-एक्सेस का एक वार्षिक प्लान भी पेश करेगी।
एक्स इस प्लान में कंपनियों को गोल्ड चेकमार्क, प्रियॉरिटी सपोर्ट, प्रीमियम प्लस, हायरिंग, 2x बूस्ट और एफीलिएशन जैसी सुविधा भी उपलब्ध कराती है।
इसके साथ ही अन्य प्लान के समान इस प्लान में भी कंपनियों को अन्य सपोर्ट मिलती है।