अब एक्स पर खोज सकते हैं नौकरी, लिंक्डइन को मिलेगी टक्कर
एलन मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) में कई बड़े बदलाव कर रहे हैं। एक्स ने अपने वेब यूजर्स के लिए जॉब सर्च टूल को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इससे इंडीड और लिंक्डइन जैसे जॉब लिस्टिंग प्लेटफॉर्म को कड़ी टक्कर मिलेगी। कंपनी ने इसी साल अगस्त में इस फीचर के बीटा वर्जन को अपने वेरीफाइड यूजर्स के लिए रोल आउट किया था। हालांकि, अब यह टूल वेब पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
कैसे करें इस टूल का उपयोग?
यह फीचर आपके लिए उपलब्ध होने के बाद आपको वेब पर टैब सेक्शन में जॉब सर्च टूल का एक नया विकल्प मिलेगा। इस विकल्प पर क्लिक कर आप जॉब सर्च टूल तक पहुंच सकते हैं। नौकरी सर्च करने के लिए आपको अपने सुविधा अनुसार लोकेशन और अपने कार्य क्षेत्र से जुड़े कीवर्ड को दर्ज करना होगा। इसके बाद सर्च पर क्लिक करने पर उस कीवर्ड और लोकेशन से संबंधित नौकरियों के बारे में जानकारी लिस्ट के रूप में दिखने लगेगी।
जॉब लिस्टिंग फीचर भी कंपनी ने किया है पेश
अगस्त में कंपनी ने जॉब लिस्टिंग फीचर को पेश किया था। इसके तहत कोई ऑर्गेनाइजेशंस अपने अकाउंट पर एक समय में 5 जॉब पोस्ट कर सकती है। इस फीचर का उपयोग करने के लिए किसी भी आर्गेनाइजेशन को X प्रीमियम मेंबरशिप लेना होगा। ऑर्गनाइजेशन के लिए X प्रीमियम मेंबरशिप की कीमत 1,000 डॉलर (लगभग 82,300 रुपये) है। फिलहाल यह फीचर कुछ ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन कंपनी जल्द ही इसे सभी के लिए रोल आउट करेगी।