Page Loader
थ्रेड्स में आया एक्टिविटी स्टेट्स फीचर, इस तरह उपयोग कर पाएंगे यूजर्स
थ्रेड्स में आया एक्टिविटी स्टेट्स फीचर (तस्वीर: अनस्प्लैश)

थ्रेड्स में आया एक्टिविटी स्टेट्स फीचर, इस तरह उपयोग कर पाएंगे यूजर्स

Oct 16, 2024
09:34 am

क्या है खबर?

मेटा यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अपने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म थ्रेड्स में लगातार नए फीचर्स को जोड़ रही है। कंपनी ने अब एक्टिविटी स्टेट्स नामक एक नए फीचर को प्लेटफॉर्म में जोड़ा है, जिसकी मदद से यूजर्स यह देख सकते हैं कि कौन ऑनलाइन है और कौन नहीं है। थ्रेड्स के मुख्य कार्यकरी अधिकारी (CEO) एडम मोसेरी ने इसे वास्तविक समय में दूसरों से जुड़ने में आपकी मदद करने का तरीका बताया है।

खासियत

इस फीचर को नियंत्रित कर सकेंगे यूजर्स

मोसेरी द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, प्रोफइल पिक्चर के पास और एक्टिविटी फीड में आपकी ऑनलाइन स्टेटस हरे पॉइंट के रूप में दिखाई जाएगी। अगर आप नहीं चाहते कि लोग आपकी ऑनलाइन स्टेटस देखें, तो इसे सेटिंग में बंद किया जा सकता है। केवल वे लोग देख पाएंगे, जिन्होंने खुद अपना एक्टिव स्टेटस चालू किया है। मोसेरी ने बताया कि आप इसे कभी भी बंद कर सकते हैं, जिससे आपको ऑनलाइन स्टेटस निजी रखने का विकल्प मिलता है।

फीचर

थ्रेड्स में यह फीचर भी आ रहा 

थ्रेड्स जल्द ही एक नया फीचर ला रही है, जिससे यूजर्स पोस्ट लिखते समय इंस्टाग्राम की पोस्ट या रील्स को थ्रेड्स पर जोड़कर आसानी से शेयर कर सकेंगे। रिवर्स इंजीनियर अलसेंडो पलाजी के अनुसार, इस फीचर से थ्रेड्स पर कंटेंट शेयर करना अधिक सुविधाजनक हो जाएगा। पोस्ट करते समय GIF, वॉयस और पोल के साथ इंस्टाग्राम का विकल्प दिखेगा, जिस पर टैप कर यूजर्स अपनी पोस्ट जोड़ सकेंगे। यह फीचर भविष्य के अपडेट में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।