इंस्टाग्राम में आएगा नया फीचर, यूजर्स चैट में HD क्वालिटी में भेज सकेंगे फोटो
मेटा के स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स को पेश कर रही है। रिवर्स इंजीनियर एलेसेंड्रो पलुजी के अनुसार, इंस्टाग्राम इन दिनों व्हाट्सऐप के समान HD फोटोज नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसका उपयोग करके यूजर्स किसी चैट में HD क्वालिटी में कोई फोटो भेजने में सक्षम होंगे। वर्तमान में कंपनी फास्ट प्रोसेसिंग के लिए चैट में फोटो क्वालिटी को कंप्रेस कर देती है।
कैसे पर सकेंगे इसका उपयोग?
इंस्टाग्राम जब HD फोटोज फीचर उपलब्ध करा देगी, तब आप किसी चैट में फोटो भेजने के दौरान फोटो को चुनने के साथ ही 'HD' लिखा हुआ एक विकल्प देख सकेंगे, जिस पर टैप करके आप उस फोटो को HD क्वालिटी में भेज पाएंगे। हालांकि, आप इस फोटो को HD क्वालिटी में भेज पाएंगे, जो फोटो वास्तव में आपका फोन में HD क्वालिटी में होगा। कंपनी आने वाले दिनों में इस फीचर को अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
कमेंट के लिए भी आएगा नया फीचर
इंस्टाग्राम जल्द ही किसी इंस्टाग्राम पोस्ट पर किए गए कमेंट्स को थ्रेड्स पर शेयर करने का एक तरीका शुरू कर सकती है। इस फीचर के आने से यूजर्स को थ्रेड्स और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए अलग-अलग कमेंट नहीं करना होगा, जिससे उनका समय बचेगा। संभवतः यह फीचर केवल उस पोस्ट के लिए ही होगा, जिसे यूजर एक ही समय पर इंस्टाग्राम और थ्रेड्स दोनों प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।