फेसबुक और इंस्टाग्राम दुनियाभर में हुआ डाउन, यूजर्स को हुई परेशानी
मेटा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम दुनियाभर में ठप पड़ गया है। इससे इन प्लेटफॉर्म के यूजर्स को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, इन प्लेटफॉर्म के हजारों यूजर्स ने ऐप और वेब इंटरफेस के साथ विभिन्न समस्याओं को लेकर रिपोर्ट किया है। अकेले इंस्टाग्राम के 13,000 से अधिक यूजर्स ने वेबसाइट, सर्वर कनेक्शन और ऐप के साथ हो रही समस्या के बारे में जानकारी दी है।
अकाउंट लॉग-इन नहीं कर पा रहे यूजर
फेसबुक और इंस्टाग्राम के अचानक ठप होने से यूजर्स अकाउंट लॉग-इन नहीं कर पा रहे हैं। यूजर्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। एक्स पर इस समस्या को लेकर हजारों लोग पोस्ट कर रहे हैं। भारतीय समयानुसार फेसबुक रात 8:52 मिनट पर ठप हुआ है। बता दें कि 2021 में भी फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप के सर्वर डाउन हो गए थे। फेसबुक पर दुनिया भर में प्रतिदिन 200 करोड़ सक्रिय यूजर रहते हैं।
आउटेज रिपोर्ट में लगातार हुआ इजाफा, मेटा ने नहीं उठाया कदम
इंटरनेट सेवा आउटेज पर नजर रखने वाली साइट डाउनडिटेक्टर ने परेशानी शुरू होते ही सभी तीनों प्लेटफार्मों के लिए रिपोर्ट में तेज वृद्धि दर्ज की। इस तकनीकी दिक्कतों से दुनिया भर के यूजर्स प्रभावित हुए हैं। इसका कारण है कि इससे फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स की सुविधाएं प्रभावित हुई हैं। कई शिकायतें और आउटेज के बावजूद मेटा ने न तो इसे ठीक किया है और न ही इस संबंध में कोई जानकारी दी है।