Page Loader
ट्रूकॉलर में अपना नाम कैसे बदल सकते हैं एंड्रॉयड यूजर्स? यहां जानिए आसान तरीका 
ट्रूकॉलर में यूजर्स के लिए अपना नाम बदलना है बहुत आसान (तस्वीर: ट्रूकॉलर)

ट्रूकॉलर में अपना नाम कैसे बदल सकते हैं एंड्रॉयड यूजर्स? यहां जानिए आसान तरीका 

Dec 13, 2024
01:46 pm

क्या है खबर?

ट्रूकॉलर कॉल करने वाले को पहचानने और अनचाही कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए एक लोकप्रिय ऐप है। अगर आपका नाम गलत दिख रहा है, तो एंड्रॉयड यूजर्स इसे आसानी से अपडेट कर सकते हैं। बस ऐप की सेटिंग में जाएं और अपना सही नाम डालें। यह खासतौर पर तब उपयोगी है, जब आपने हाल ही में अपना नाम या नंबर बदला हो। ट्रूकॉलर की यह सुविधा आपकी प्रोफाइल को सही और अपडेटेड रखने में मदद करती है।

तरीका

ट्रूकॉलर में नाम कैसे बदलें?

ट्रूकॉलर में नाम बदलने के लिए सबसे पहले ऐप खोलें और अकाउंट लॉग इन करें। इसके बाद ऊपर बाईं ओर '3 लाइन मेनू' पर टैप करें और 'एडिट प्रोफाइल' या अपना नाम चुनें। अब सही नाम दर्ज करें और सेव कर लें। ट्रूकॉलर आपकी प्रोफाइल को अपडेट कर देगा। ध्यान दें, नया नाम दिखने में 24-48 घंटे लग सकते हैं। यह प्रक्रिया सरल है और आपकी जानकारी को सही बनाए रखने में मदद करती है।

जरुरी बात

नाम अपडेट न होने पर क्या करें?

ट्रूकॉलर में नाम अपडेट के बाद भी अगर पुराना नाम दिखे, तो ऐप का कैश और डाटा साफ करें। इसके लिए अपने डिवाइस की सेटिंग में जाकर ऐप्स पर क्लिक करें और ट्रूकॉलर को चुनकर 'क्लियर कैश' पर टैप करें। अब फिर से ट्रूकॉलर ऐप से अपना सही नाम और विवरण भरें। अगर फिर भी नाम सही नहीं दिखता, तो ट्रूकॉलर की सहायता टीम को रिपोर्ट करें। यह प्रक्रिया आपकी प्रोफाइल को सही और अपडेट रखने में मदद करती है।