थ्रेड्स में आएगा नया फीचर, यूजर्स पोस्ट में सीधे शेयर कर पाएंगे इंस्टाग्राम का कोई पोस्ट
मेटा के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स पेश कर रही है। रिवर्स इंजीनियर अलसेंडो पलाजी के अनुसार, कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिससे यूजर्स थ्रेड्स में नया पोस्ट लिखते समय अपने इंस्टाग्राम की पोस्ट या रील्स को जोड़कर तुरंत शेयर कर सकेंगे। यह नया फीचर थ्रेड्स पर कंटेंट शेयर करना आसान और सुविधाजनक बना देगा।
यूजर्स कैसे कर पाएंगे इस फीचर का उपयोग?
थ्रेड्स में नए फीचर के आने के बाद, पोस्ट लिखते समय यूजर्स को GIF, वॉयस और पोल के अलावा इंस्टाग्राम का विकल्प भी दिखाई देगा। इस पर टैप करके यूजर्स अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट या रील्स को थ्रेड्स पोस्ट में जोड़कर शेयर कर सकेंगे। कंपनी वर्तमान में इस फीचर पर काम कर रही है और इसे भविष्य के अपडेट में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराने की योजना बना रही है।
थ्रेड्स में मिलेगा टैग फोटो फीचर
कंपनी एक नए टैग फोटो फीचर पर भी काम कर रही है, जिससे यूजर्स फोटो पोस्ट करते समय किसी अन्य यूजर को टैग कर सकेंगे। यह फीचर एक्स के टैग फोटो फीचर के समान होगा, जब आप किसी फोटो को चुनेंगे, तो फोटो के निचले हिस्से में 'टैग' और 'अल्ट' का विकल्प दिखेगा। टैग पर टैप करके आप किसी को टैग कर सकेंगे और अल्ट पर टैप करके फोटो का विवरण जोड़ पाएंगे।