Page Loader
मेटा के 'कम्युनिटीज' फीचर का मैसेंजर में कैसे उपयोग करें?
फेसबुक मैसेंजर में कम्युनिटीज फीचर का उपयोग करना आसान है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

मेटा के 'कम्युनिटीज' फीचर का मैसेंजर में कैसे उपयोग करें?

Oct 15, 2024
10:41 pm

क्या है खबर?

मेटा ने अपने फेसबुक मैसेंजर के लिए 'कम्युनिटीज' नामक एक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर के माध्यम से राजनीतिक दल, स्कूल और कोई अन्य संगठन बातचीत के लिए विशेष स्थान बना सकते हैं। यह अपडेट 2022 में आए कम्युनिटी चैट से अलग है, क्योंकि यह बिना किसी फेसबुक ग्रुप के रीयल-टाइम बातचीत की सुविधा देता है। यह मैसेंजर की कार्यक्षमता को और बढ़ाती है और यूजर्स को अपने समुदायों से बेहतर तरीके से जुड़ने में सहायता करती है।

उपयोग

कैसे करें कम्युनिटी का उपयोग? 

मैसेंजर में मेटा के कम्युनिटी फीचर का उपयोग करने के लिए, सबसे पहले मैसेंजर ऐप खोलें और 'कम्युनिटीज' टैब पर जाएं। वहां, एक नई कम्युनिटी बनाएं, जिसमें आप नाम और विवरण भर सकते हैं। फिर, अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों को आमंत्रित करें। अब आप बातचीत शुरू कर सकते हैं, जिसमें टेक्स्ट, इमोजी और तस्वीर शेयर कर सकते हैं। अंत में सेटिंग्स में जाकर गोपनीयता और मॉडरेशन विकल्पों को कस्टमाइज करें और नोटिफिकेशन चालू करें ताकि अपडेट न चूकें।

खासियत

क्या है इस फीचर की खासियत?

मैसेंजर में मिलने वाला कम्युनिटी फीचर अपडेट और घोषणाएं शेयर करने का एक स्थान देता है, जिसमें 5,000 से ज्यादा लोग जुड़ सकते हैं। यह फीचर व्हाट्सऐप के कम्युनिटी की तरह काम करता है, लेकिन इसमें फेसबुक के सोशल नेटवर्क का लाभ उठाया जा सकता है। यूजर्स अपने दोस्तों और उनके दोस्तों को जोड़ सकते हैं, जिससे कम्युनिटी को बढ़ाना आसान हो जाता है। मेटा का कहना है कि ये कम्युनिटी अधिक सार्वजनिक बातचीत के लिए डिजाइन किया गया है।