Page Loader
मेटा जल्द लाएगी नया फीचर, यूजर्स फेसबुक से सीधे थ्रेड्स पर कर सकेंगे पोस्ट
मेटा फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

मेटा जल्द लाएगी नया फीचर, यूजर्स फेसबुक से सीधे थ्रेड्स पर कर सकेंगे पोस्ट

Feb 22, 2024
11:44 am

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म थ्रेड्स तेजी से 10 करोड़ से अधिक यूजर्स को इकट्ठा करने के बावजूद एक्स (ट्विटर) की तरह सफल नहीं हो सकी। थ्रेड्स को सफल बनाने के लिए कंपनी इन दिनों यूजर्स को फेसबुक से थ्रेड्स पर आसानी से पोस्ट करने की सुविधा देने पर काम कर रही है। यह फीचर फेसबुक यूजर्स के लिए थ्रेड्स पर अपने विचार, वीडियो और फोटो शेयर करना आसान बना सकता है।

फीचर

iOS यूजर्स को पहले मिलेगा फीचर

यूजर्स लंबे समय से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक साथ स्टोरी और रील पोस्ट करने में सक्षम हैं, इसलिए थ्रेड्स को जोड़ना कंपनी के लिए एक अहम कदम है। कंपनी ने कहा है कि वह फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और शुरुआती चरण में यह केवल iOS यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा। इसका उपयोग यूरोपीय संघ (EU) के देशों में रहने वाले यूजर्स नहीं कर सकेंगे।

 उपयोग 

किस तरह कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?

फेसबुक पोस्ट थ्रेड्स पर सीधे शेयर करने की सुविधा उपलब्ध होने के बाद यूजर्स को फेसबुक पर पोस्ट लिखते समय ऑडियंस सेक्शन में इंस्टाग्राम के साथ-साथ थ्रेड्स का भी विकल्प दिखाई देगा। जैसे इंस्टाग्राम के लिए इस फीचर को ऑन कर किसी फेसबुक पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया जा सकता है, उसी तरह थ्रेड्स के लिए भी इस फीचर को ऑन करना होगा। यह फीचर कब तक उपलब्ध होगा कंपनी की तरफ से इसकी जानकारी नहीं दी गई है।