इंस्टाग्राम में प्रोफाइल कार्ड फीचर का उपयोग करना है आसान, यहां जानिए तरीका
इंस्टाग्राम ने नया डिजिटल प्रोफाइल कार्ड फीचर लॉन्च किया है, जो आपके अकाउंट को एक QR कोड और आपकी प्रोफाइल की तस्वीर व बायो के साथ शेयर करने की सुविधा देता है। यूजर्स अपने कार्ड को कस्टमाइज कर सकते हैं, जिसमें लिंक और पसंदीदा गाने जोड़ने के विकल्प हैं। बैकग्राउंड इमेज बदलकर इसे और भी आकर्षक बनाया जा सकता है। यह फीचर अकाउंट शेयरिंग को सरल बनाता है और यूजर्स की रुचियों का परिचय भी देता है।
कैसे करें प्रोफाइल कार्ड फीचर का उपयोग?
इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल कार्ड फीचर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपने प्रोफाइल पर जाएं और 'शेयर प्रोफाइल' पर टैप करें। इसके बाद, ऊपरी-दाएं कोने में 'पेंसिल आइकन' पर टैप करके कार्ड के कंटेंट को एडिट करें। अब आप अपने कार्ड को दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं या इसे अन्य प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही 'ऐड टू स्टोरी' विकल्प का उपयोग करके एक गोल कार्ड बनाएं, जिसे आप आगे कस्टमाइज कर सकते हैं।
जेन-जी यूजर्स के लिए खासतौर पर है यह फीचर
मेटा ने कहा है कि यह फीचर तब लॉन्च की किया गया है, जब ज्यादा से ज्यादा जेन-जी यूजर्स अपने इंस्टाग्राम को बायोडाटा की तरह उपयोग कर रहे हैं। हाल के एक सर्वे में पाया गया कि जेन-जी के 50 प्रतिशत से अधिक यूजर्स प्रभावशाली बनना चाहते हैं, जिससे सोशल मीडिया उन्हें अपनी पहचान बनाने में मदद कर रहा है। प्रोफाइल कार्ड यूजर्स को संभावित सहयोगियों और समान रुचियों वाले नए दोस्तों से जुड़ने में सहायक होंगे।