फेसबुक पर नहीं दिखेंगे समाचार, कंपनी बंद करने जा रही है न्यूज टैब
फेसबुक ने कहा है कि वह न्यूज टैब को बंद करने जा रही है। इसका मतलब है कि फेसबुक पर समाचारों के लिए अलग से कोई टैब या फीड नहीं होगा। कंपनी ने कहा कि वह अप्रैल से अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में न्यूज टैब बंद कर देगी और समाचारों के लिए कोई नया व्यापारिक समझौता नहीं करेगी। साथ ही कंपनी ने कहा कि वह भविष्य में समाचार प्रकाशकों के लिए कोई विशेष प्रोडक्ट नहीं लाएगी।
2019 में हुई थी शुरुआत
कंपनी ने अपने इस कदम की जानकारी देते हुए बताया कि फेसबुक न्यूज पहले से यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस और जर्मनी में उपलब्ध नहीं है और इस अप्रैल की शुरुआत से यह अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी उपलब्ध नहीं रहेगा। बता दें कि कंपनी ने न्यूज टैब की शुरुआत 2019 में की थी। प्रकाशकों से समाचार लेने के लिए फेसबुक ने कई बड़े मीडिया घरानों से साथ हजारों करोड़ रुपये के समझौते किए थे।
लोगों की नहीं है दिलचस्पी
फेसबुक को भले ही इस प्रयोग से भारी उम्मीदें थीं, लेकिन लोग फेसबुक पर समाचार पढ़ने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। फेसबुक पर जो कंटेट देखा जाता है, उसमें से केवल 3 प्रतिशत ही समाचार होता है। गौरतलब है कि समाचार प्रकाशन को लेकर फेसबुक ऑस्ट्रेलिया में बड़े विवाद के केंद्र में रही थी। अब कहा जा रहा है कि फेसबुक शॉर्ट वीडियो समेत उस कंटेट पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिसे लोग देखना चाहते हैं।