ऐपल WWDC 2021: आज से ऐपल का सबसे बड़ा इवेंट, क्या लाने वाली है कंपनी?
ऐपल की एनुअल वर्ल्डवाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) आज से शुरू हो रही है। इवेंट का फोकस इस बात पर होगा कि डिवेलपर्स किस तरह ऐपल की अलग-अलग सॉफ्टवेयर ऑफरिंग्स का इस्तेमाल बेहतर यूजर एक्सपीरियंस देने के लिए कर सकते हैं। कंपनी इस इवेंट में नए सॉफ्टवेयर वर्जन शोकेस कर सकती है और हार्डवेयर से जुड़े अपडेट्स भी देखने को मिले हैं। WWDC 2021 में iOS, आईपैडOS, मैकOS, वॉचOS और ऐपल टीवीOS के नए वर्जन भी अनाउंस किए जाएंगे।
बड़े बदलाव नहीं करेगी ऐपल
फॉरेस्टर रिसर्च के वाइस प्रेसीडेंट और प्रिंसिपल एनालिस्ट थॉमस हसन ने कहा है, "ऐपल इस इवेंट में iOS, आईपैडOS, मैकOS, वॉचOS और ऐपल टीवीOS अपडेट्स लाएगी, हालांकि सॉफ्टवेयर इकोसिस्टम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।" थॉमस ने कहा, "सॉफ्टवेयर अनाउंसमेंट्स से संकेत मिलेंगे कि आने वाले ऐपल डिवाइसेज के साथ ब्रैंड यूजर्स को कैसा अनुभव देने वाली है और आने वाले महीनों में कौन से प्रोडक्ट्स और सर्विसेज लॉन्च हो सकती हैं।"
कैसे देख सकते हैं WWDC 2021 इवेंट?
कोविड-19 संक्रमण की मौजूदा स्थिति के चलते ऐपल का एनुअल इवेंट ऑनलाइन ओनली रखा गया है। इसे कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। आप रात 10 बजकर 30 मिनट पर इसकी लाइवस्ट्रीमिंग देख पाएंगे।
iOS 14 के साथ मिला था बड़ा रिफ्रेश
हर साल ऐपल WWDC इवेंट में अपने नेक्स्ट जेनरेशन सॉफ्टवेयर वर्जन शोकेस करती है और इस साल iOS 15 से पर्दा उठेगा। बेशक आईफोन्स ऐपल के सबसे ज्यादा बिकने वाले डिवाइसेज हों लेकिन इनमें मिलने वाले iOS के साथ यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है। पिछले साल iOS 14 के साथ ऐपल बड़ा रिफ्रेश लेकर आई थी और होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन से लेकर नए विजेट्स तक यूजर्स को मिले हैं, ऐसे में iOS 15 में परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट्स मिल सकते हैं।
नए प्राइवेसी फीचर्स देगी ऐपल
ऐपल पिछले कुछ साल में प्राइवेसी पर ज्यादा फोकस कर रही है और नए अपडेट्स के साथ बेहतर प्राइवेसी फीचर्स ला सकती है। नए नोटिफिकेशन कंट्रोल्स के अलावा यूजर्स अपने स्टेटस के हिसाब से प्रिफरेंस सेट कर पाएंगे। उदाहरण के लिए, स्लीपिंग, ड्राइविंग और वर्किंग मोड्स में यूजर्स अलग-अलग सेटिंग्स चुन पाएंगे। इसके अलावा ऐपल i-मेसेज में भी बदलाव कर सकती है और इसमें कुछ व्हाट्सऐप जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
आईपैड में भी मिलेंगे आईफोन जैसे फीचर्स
हर साल की तरह इस बार भी कंपनी iOS 15 के फीचर्स नए आईपैडOS में भी दे सकती है। कंपनी बेशक कहती हो कि आईपैडOS और iOS दोनों अलग-अलग हैं लेकिन आईपैड-सेंट्रिक ऑपरेटिंग सिस्टम में आईफोन्स जैसे लगभग सभी फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, नए M1 चिपसेट वाले आईपैड प्रो के साथ कंपनी आईपैडOS और iOS में फर्क जरूर करना चाहेगी। इस साल आईपैडOS में नया होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन फीचर देखने को मिल सकता है।
इस साल नए मैकबुक मॉडल्स लाएगी ऐपल
लंबे वक्त से 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन वाले मैकबुक प्रो मॉडल्स से जुड़े लीक्स सामने आ रहे हैं। दोनों प्रो-लेवल मैकबुक मॉडल्स में कंपनी पूरी तरह नया और फ्लैट एज्ड डिजाइन दे सकती है। इसके अलावा नए मैकबुक मॉडल्स में ऐपल टच बार के बजाय फिजिकल फंक्शन कीज दे सकती है और एक SD कार्ड स्लॉट समेत पहले से ज्यादा पोर्ट्स इसमें मिलेंगे। बता दें, नेक्स्ट जेनरेशन मैकबुक प्रो मॉडल्स में ऐपल का M1X चिप मिल सकता है।
जल्द आएंगे ऐपल एयरपॉड्स 3
रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपल इसी इवेंट में अपने ट्रूली वायरसेल (TWS) एयरपॉड्स का अपग्रेड भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी की कोशिश मौजूदा एयरपॉड्स मॉडल को अपग्रेड करने के बावजूद कीमत पहले जितनी ही रखने की होगी। ब्लूमबर्ग ने कहा है कि नए एयरपॉड्स 3 रिप्लेसेबल इयर टिप के साथ पहले से छोटे साइज में उतारे जाएंगे। हालांकि, एयरपॉड्स 3 में यूजर्स को ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर नहीं मिलेगा।