आईफोन और iOS का नाम बदल सकती है ऐपल, जानिये क्या होंगे नए नाम
दिग्गज तकनीकी कंपनी ऐपल की वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) अब कुछ ही दिन दूर है। इसमें बाकी सेशन के साथ एक रिनेमिंग सेशन होने की बात भी चल रही है। मीडिया में आ रही लीक्स के मुताबिक, ऐपल अपने आईफोन सॉफ्टवेयर का नाम iOS से बदलकर आईफोन OS कर सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं, कंपनी इस कॉन्फ्रेंस में आईफोन का नाम भी बदलकर ऐपल फोन करने का ऐलान कर सकती है।
कंपनी ने पिछले साल बदला था आईपैड्स सॉफ्टवेयर का नाम
अगर कंपनी iOS का नाम बदलती है तो अपकमिंग iOS 14 को आईफोन OS 14 के नाम से जाना जाएगा। यहां यह बता देना भी जरूरी है कि कंपनी ने पिछले साल आईपैड्स के सॉफ्टवेयर का नाम बदलकर आईपैड OS किया गया था। साथ ही इसमें कई नए फीचर भी जोड़े गए थे। इसे देखते हुए इस बात की पूरी संभावना है कि कंपनी iOS और आईफोन का नाम बदलकर ऐपल OS और ऐपल फोन कर दे।
ऐपल वॉच और मैक के लिए अलग नाम से आते हैं सॉफ्टवेयर
पिछले साल ऐपल ने iPadOS बाजार में उतारा था। यानी कंपनी अपने iPad लाइनअप में iOS का लेटेस्ट वर्जन ना देते हुए इसे लग से iPadOS के तौर पर लेकर आई थी। तब कंपनी ने कहा था कि वह टैबलेट के लिए खास तौर पर सॉफ्टवेयर डिजाइन करने के लिए अलग ब्रांच डिजाइन की जा रही है। ऐपल वॉच के लिए कंपनी पहले ही WatchOS और Mac के लिए macOS बाजार में उतार चुकी है।
पुराने नाम पर वापस लौटना चाहती है कंपनी
अगर नाम बदला जाता है तो ऐसा पहली बार नहीं होगा। 2010 से पहले कंपनी सॉफ्टवेयर को iOS के नाम से ही जानती थी। अब चूंकि यह यह सॉफ्टवेयर सिर्फ आईफोन और आईपैड्स तक सीमित नहीं रहा इसलिए कंपनी इसे पुराना नाम वापस देना चाहती है। वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि नाम बदलने से कंपनी को कुछ बड़ा फायदा हासिल नहीं होने वाला है। लोग आईफोन को नाम बदलने के बाद भी इसी नाम से जानेंगे।
सबकी नजरें अब कॉन्फ्रेंस पर टिकी
हालांकि, इस बात की संभावना कम है कि कॉन्फ्रेंस में सॉफ्टवेयर और आईफोन के नाम बदलने के अलावा कोई और बड़ी चीज भी होगी। अब कंपनी सिर्फ सॉफ्टवेयर का नाम बदलती है, आईफोन का नाम बदलती है या दोनों को नए नाम दिये जाते हैं, यह बात कॉन्फ्रेंस में ही पता चल पाएगी। आईफोन का नाम बदलने की खबर एक टेक जर्नलिस्ट ने दी है। उन्होंने लिखा कि सॉफ्टवेयर के साथ-साथ आईफोन का नाम भी बदला जाएगा।