WWDC 2021: ऐपल का सबसे बड़ा इवेंट, iOS 15 और हार्डवेयर ला सकती है कंपनी
ऐपल की एनुअल वर्ल्डवाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस अगले महीने होने वाली है और कंपनी का मेगा इवेंट 7 जून, 2021 को शुरू होगा। कोरोना वायरस महामारी के चलते यह एक डिजिटल-ओनली इवेंट होगा। कंपनी इस इवेंट में आईफोन, आईपैड, मैक और ऐपल वॉच जैसे डिवाइसेज के नए ऑपरेटिंग सिस्टम्स वर्जन लेकर आएगी। इसके अलावा कुछ नए हार्डवेयर्स भी इस इवेंट के दौरान एनाउंस किए जा सकते हैं। आइए देखते हैं कि WWDC 2021 क्या लेकर आ सकता है।
नए iOS 15 और आईपैडOS 15 से उठेगा पर्दा
ऐपल कंपनी के आईफोन्स और आईपैड्स को पावर देने वाले सबसे जरूरी सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म्स iOS और आईपैडOS के नए वर्जन ला सकती है। नए iOS 15 और आईपैडOS 15 के साथ ऐपल का फोकस परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी पर होगा। साथ ही ऐपल यूजर्स को नोटिफिकेशंस प्रिफरेंसेज सेट करने का विकल्प दे सकती है। इसके अलावा प्राइवेसी पर ज्यादा फोकस रखते हुए कंपनी आईमेसेजेस में बदलाव कर सकती है और नई आईपैड होमस्क्रीन ला सकती है।
मैकOS 12 और वॉचOS 8 अपडेट
मैकOS के अगले वर्जन से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। पिछले साल मैकOS के नए बिग सर वर्जन को कंपनी बड़े डिजाइन चेंज के साथ लेकर आई थी और मैकOS 12 में कुछ छोटे अपडेट्स दिए जा सकते हैं। वहीं, वॉचOS 8 में हेल्थ और फिटनेस बेस्ड नए फीचर्स मिल सकते हैं। इसके अलावा नए वॉचOS में नोट्स ऐप भी शामिल की जाएगी। हालांकि, इंटरफेस में होने वाले बदलाव सामने नहीं आए हैं।
नए मैकबुक प्रो मॉडल्स का इंतजार
लंबे वक्त से 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन वाले मैकबुक प्रो मॉडल्स से जुड़े लीक्स सामने आ रहे हैं। दोनों प्रो-लेवल मैकबुक मॉडल्स में कंपनी पूरी तरह नया और फ्लैट एज्ड डिजाइन दे सकती है। इसके अलावा नए मैकबुक मॉडल्स में ऐपल टच बार के बजाय फिजिकल फंक्शन कीज दे सकती है और एक SD कार्ड स्लॉट समेत पहले से ज्यादा पोर्ट्स इसमें मिलेंगे। नेक्स्ट जेनरेशन मैकबुक प्रो मॉडल्स में ऐपल का M1X चिप मिल सकता है।
जल्द एयरपॉड्स 3 ला सकती है ऐपल
लीक्स और अफवाहों की मानें तो ऐपल इसी इवेंट में अपने ट्रूली वायरसेल (TWS) एयरपॉड्स का अपग्रेड भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी की कोशिश मौजूदा एयरपॉड्स मॉडल को अपग्रेड करने के बावजूद कीमत पहले जितनी ही रखने की होगी। ब्लूमबर्ग ने कहा है कि नए एयरपॉड्स 3 रिप्लेसेबल इयर टिप के साथ पहले से छोटे साइज में उतारे जाएंगे। हालांकि, एयरपॉड्स 3 में यूजर्स को ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर नहीं मिलेगा।