
अपनी अगली वॉच में ब्लड प्रेशर और एल्कोहल लेवल मॉनीटरिंग फीचर्स दे सकती है ऐपल
क्या है खबर?
ऐपल का वियरेबल मार्केट शेयर दुनिया में सबसे ज्यादा है और ऐपल वॉच बेस्ट हेल्थ और फिटनेस मॉनीटरिंग गैजेट्स में शामिल है।
नई रिपोर्ट से फ्यूचर ऐपल वॉच के कुछ फीचर्स सामने आए हैं।
मौजूदा ऐपल वॉच में कई हेल्थ फीचर्स मिलते हैं और अब कंपनी ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्लूकोज और एल्कोहल लेवल मॉनीटरिंग जैसे विकल्प भी दे सकती है।
इससे पहले फरवरी में सामने आया था कि ऐपल ब्लड शुगर रीडिंग्स से जुड़े फीचर पर काम कर रही है।
पेटेंट
ब्लड ग्लूकोज लेवल मॉनीटर करना होगा आसान
नए पेटेंट का टाइटल 'टेराहर्ट्ज स्पेक्ट्रोस्कोपी एंड इमेजिंग इन डायनमिक इनवायरमेंट्स विद परफॉर्मंस इनहैंसमेंट्स यूजिंग एंबिएंट सेंसर्स' सामने आया है।
इससे जुड़े फीचर्स UK हेल्थ टेक कंपनी रॉक्ली फोटॉनिक्स की ओर से भी शेयर किए गए हैं और ऐपल पिछले दो साल से इसकी सबसे बड़ी कस्टमर है।
रॉक्ली फोटोनिक्स का फोकस स्मार्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए ब्लड ग्लूकोज लेवल्स की ट्रैकिंग पर है और इससे जुड़े विकल्प तलाशे जा रहे हैं।
रिपोर्ट्स
हालिया रिपोर्ट्स में सामने आई बात
द टेलीग्राफ और फोर्ब्स की ओर से शेयर की गईं लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रॉक्ली फोटोनिक्स ने हालिया SEC फाइलिंग में कन्फर्म किया है कि ऐपल इसकी सबसे बड़ी कस्टमर है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि टेक कंपनी जल्द ऐपल वॉच जैसे फ्यूचर ऐपल डिवाइसेज में ग्लूकोज लेवल मॉनीटरिंग का विकल्प ला सकती है।
ब्लड ऑक्सीजन लेवल मापने से जुड़ा फीचर SpO2 मॉनीटर पहले ही ऐपल के वियरेबल्स में मिलता है।
हेल्थ फीचर्स
ब्लड प्रेशर और एल्कोहल लेवल मापने का फीचर
ब्लड ग्लूकोज के अलावा रॉक्ली ब्लड प्रेशर और एल्कोहल लेवल मॉनीटर करने पर भी फोकस कर रही है।
आने वाले कुछ साल में ऐपल अपने वियरेबल्स में ये दो हेल्थ फीचर्स भी शामिल कर सकती है।
हालांकि, ब्लड प्रेशर या एल्कोहल लेवल मॉनिटर करने से जुड़े फीचर्स कैसे काम करेंगे, इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।
शेयर की गई जानकारी फीचर्स डिवेलपमेंट से जुड़ी है इसलिए इन फीचर्स का फाइनल डिवाइस में पहुंचना जरूरी नहीं है।
अपडेट
ऐपल वॉच की मदद से अनलॉक करें आईफोन
ऐपल ने बीते दिनों iOS 14.5 अपडेट रोलआउट किया है और इसमें एक जरूरी फीचर दिया गया है।
अगर आपने मास्क पहन रखा है तो बिना फेस ID का इस्तेमाल किए अपनी ऐपल वॉच के साथ फोन अनलॉक किया जा सकेगा।
वॉच को आईफोन से पेयर करने के बाद रिस्ट डिटेक्शन इनेबल कर ऐसा किया जा सकेगा।
हालांकि, इसके लिए ऐपल वॉच में वॉचOS 7.4 या इसके बाद का वर्जन होना चाहिए और उसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ ऑन होना जरूरी है।