
स्टीव जॉब्स का लिखा जॉब ऐप्लिकेशन हो रहा है नीलाम, करोड़ों में कीमत
क्या है खबर?
ऐपल को-फाउंडर स्टीव जॉब्स बेशक आज बड़ा नाम हों लेकिन शुरुआती दिनों में उन्होंने भी एक जॉब ऐप्लिकेशन दिया था।
साल 1973 का वही जॉब ऐप्लिकेशन आज नीलाम हो रहा है और इसकी कीमत लाखों डॉलर या करोड़ों रुपये है।
स्टीव जॉब्स की हैंडराइटिंग में लिखे एक पेज के ऐप्लिकेशन में उस कंपनी या पोजीशन का जिक्र नहीं है, जिसके लिए जॉब्स ने अप्लाई किया था।
साल 2018 में यही ऐप्लिकेशन 1,75,000 डॉलर (करीब 1.26 करोड़ रुपये) में बिकी थी।
ऐप्लिकेशन
खुद को बताया इंग्लिश लिटरेचर का छात्र
स्टीव जॉब्स की ओर से लिखी गई जॉब ऐप्लिकेशन में उन्होंने खुद को रीड कॉलेज में पढ़ने वाला इंग्लिश लिटरेचर का छात्र बताया था।
अपने स्किल्स के तौर पर उन्होंने ऐप्लिकेशन में कंप्यूटर, कैल्कुलेटर, डिजाइन और टेक्नोलॉजी मार्क की थीं।
जॉब्स ने लिखा था कि 'इलेक्ट्रॉनिक्स' और 'डिजिटल टेक या डिजाइन इंजीनियर' उनसे स्पेशल स्किल्स हैं।
इस ऐप्लिकेशन की नीलामी चार्टरफील्ड्स की ओर से 24 फरवरी से 24 मार्च के बीच की जाएगी।
नीलामी
एक महीने तक चलेगी ऑनलाइन नीलामी
स्टीव जॉब्स की जॉब ऐप्लिकेशन के लिए एक महीने तक ऑनलाइन नीलामी चलेगी और सबसे ज्यादा बोली लगाने वाला इसे खरीद पाएगा।
चार्टफील्ड्स ऑक्शन वेबसाइट पर बताया गया है कि यह ऐप्लिकेशन बहुत अच्छी स्थिति में है। हालांकि, इसपर हल्का सा दाग है और ऊपरी हिस्से में टेप लगा हुआ है।
इसके साथ ग्राहकों को लेटर्स और सर्टिफिकेट्स ऑफ ऑथेंटिसिटी दिए जाएंगे, जो इस बात की पुष्टि करेंगे कि यह ऐप्लिकेशन स्टीव जॉब्स का ही है।
डीटेल्स
तीन साल बाद शुरू की अपनी कंपनी
जॉब ऐप्लिकेशन में किसी कंपनी के नाम और जॉब पोजीशन का जिक्र नहीं है।
यह ऐप्लिकेशन उस वक्त की बताई जा रही है, जब पोर्टलैंज ऑरेगन में जॉब्स ने रीड कॉलेज ड्रॉप कर दिया था।
साल 1973 में जॉब्स ने अटारी में टेक्नीशियन के तौर पर स्टीव वॉजनिएक के साथ काम किया।
साल 1976 में दोनों ने एकसाथ मिलकर ऐपल कंपनी की शुरुआत की, जो टेक्नोलॉजी की दुनिया में सफलता का नया नाम बनी।
जानकारी
कीमती हैं स्टीव जॉब्स से जुड़ी चीजें
ऐपल को-फाउंडर स्टीव जॉब्स टेक्नोलॉजी की दुनिया के सबसे बड़े नामों में शामिल हैं। यही वजह है कि उनसे जुड़ी लगभग हर चीज कलेक्टर्स के लिए कीमती है। जॉब्स की टी-शर्ट के टुकड़े से लेकर चश्मे और पहले कंप्यूटर तक के लिए बोलियां लगती हैं।