व्हाट्सऐप के फिंगरप्रिंट लॉक फीचर का ऐसे करें प्रयोग, सुरक्षित रहेगा अकाउंट
क्या है खबर?
पिछले कई महीनों में फेसबुक ने अपने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। इसमें से एक फिंगरप्रिंट लॉक भी है।
ज्यादातर स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाता है। इनके लिए ही यह फीचर दिया गया है ताकि आपका व्हाट्सऐप अकाउंट सुरक्षित रहे।
अगर आपको इस फीचर के उपयोग के बारे में नहीं पता है तो यहां दिए गए स्टैप्स को फॉलो कर इसका लाभ उठा सकते हैं।
व्हाट्सऐप
सबसे पहले व्हाट्सऐप का वर्जन चैक करें
बता दें कि आईफोन के यूजर्स के लिए यह फीचर दिसंबर, 2019 में ही लॉन्च कर दिया गया था और अब इसका फायदा अन्य यूजर्स भी उठा सकते हैं।
इसका लाभ उठाने के लिए सबसे पहले यह ध्यान दें कि आपके स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप का 2.19.221 या इससे ऊपर वाला वर्जन होना चाहिए।
अगर ऐसा नहीं है तो पहले उसे अपडेट करें। तभी आप अपने व्हाट्सऐप अंकाउट को सुरक्षित करने के लिए फिंगरप्रिंट लॉक लगा पाएंगे।
वर्जन
कैसे देखें वर्जन?
आपको अपने व्हाट्सऐप का वर्जन देखने के लिए ऐप ओपन करना होगा। उसके बाद सबसे ऊपर दिए गए तीन डॉट पर जाएं।
उसमें सबसे नीचे सेटिंग के लिए दिए गए ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद प्राइवेसी में जाकर ऐप इन्फो या अबाउट में जाएं।
उसके बाद आपके सामने इसका वर्जन आ जाएगा। अगर ऊपर बताए गया वर्जन है तो आप व्हाट्सऐप के फिंगरप्रिंट फीचर का फायदा आसानी से उठा पाएंगे।
स्टैप्स
इन स्टैप्स को करें फॉलो
फिंगरप्रिंट लॉक के फीचर को इनेबल करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में मौजूद व्हाट्सऐप को ओपन करें।
उसके बाद राइट साइड की तरफ सबसे ऊपर बने तीन डॉट पर टैप करें। इसके बाद वहां दिए गए सेटिंग ऑप्शन में जाएं।
अब यहां भी आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, इसमें प्राइवेसी के लिए दिए गए ऑप्शन पर टैप करें। उसके बाद सबसे नीचे आपको फिंगरप्रिंट लिखा दिखाई देगा।
उस पर टैप कर उसे इनेबल कर लें।
समय
चुन सकते हैं समय
यूजर्स यह भी चुन सकते हैं कि ऐप बंद होने के कितनी देर बाद वह अपने आप लॉक हो जाएगी।
इसके लिए आपको तीन ऑप्शन तुरंत, एक मिनट बाद और 30 मिनट बाद मिलेंगे। आप सेटिंग में फिंगरप्रिंट ऑप्शन में जाकर अपने अनुसार किसी भी ऑप्शन का चयन कर सकते हैं।
बता दें कि एक बार व्हाट्सऐप लॉक होने के बाद उसे ओपन करने के लिए आपको अपने द्वारा लगाए गए फिंगरप्रिंट का उपयोग करना होगा।