ऐपल वॉच सीरीज 6 को खास बनाते हैं ये फीचर्स
बीती रात 'टाइम्स फ्लाईज' इवेंट के दौरान ऐपल ने कई डिवाइस पेश किए। इस मौके पर कंपनी के CEO टिम कुक ने बताया कि कैसे ऐपल के प्रोडक्ट लोगों की जान बचा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने इस 'अच्छे काम' को जारी रखने के लिए कई नए प्रोडक्ट पेश किए। इनमें नई ऐपल वॉच भी शामिल है। यह कुछ ही सेकंड में आपके खून में ऑक्सीजन लेवल का पता लगा सकती है। आइये, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ऐपल वॉच सीरीज 6: चेसिस वही, रंग नए
सबसे पहले ऐपल ने वॉच सीरीज 6 को लॉन्च किया। यह सीरीज 5 के बाद कंपनी की अगली पेशकश है। देखने में सीरीज 6 की वॉच सीरीज 5 की तरह ही दिखती है क्योंकि कंपनी ने इसकी चेसिस में कोई बदलाव नहीं किया है। नई सीरीज भी 40mm और 44mm चेसिस ऑप्शन के साथ आती है। हालांकि, नई सीरीज में यूजर्स को कई कलर ऑप्शन और फिनिश मिलेंगे। इस बार इसका ब्लू और प्रोडक्ट रेड एल्युमिनियम वेरिएंट लॉन्च हुआ है।
सीरीज 5 से 20 प्रतिशत ज्यादा एफिशिएंट
सीरीज 6 की वॉच में S6 डुअल-कोर चिपसेट दिया गया है, जो इसकी परफॉर्मेंस को सीरीज 5 से 20 प्रतिशत तेज बनाता है। साथ ही इसमें U1 अल्ट्रावाइडबैंड चिप दी गई है, जो इसे और भी काम की चीज बनाती है। इसकी मदद से आप इस वॉच को अन्य चीजों के साथ-साथ कार की डिजिटल की (digital key) के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले सीरीज 5 से 2.5 गुना ज्यादा ब्राइट होगा।
फिटनेस के लिए क्या फीचर हैं?
फिटनेस फ्रंट की बात करें तो इसमें कई सेंसर लगे हैं। इनमें हर्ट रेट सेंसर दिया गया है, जो न सिर्फ आपकी नब्ज पर नजर रखता है बल्कि यह महज 15 सेकंड में खून में ऑक्सीजन के लेवल का भी पता लगा लेता है। इसके लिए यह इंफ्रारेड लाइट का इस्तेमाल करता है। साथ ही यह VO2 मैक्स रीडिंग के लिए मोशन और हर्ट डाटा इस्तेमाल कर पता लगाता है कि आप किस स्तर का वर्क आउट कर रहे हैं।
कंपनी का दावा- 18 घंटे तक चलेगी बैटरी
इसमें ऑलवेज-ऑन रहने वाला अल्टीमीटर लगा है जो हाइक या क्लाइंब करते समय नब्ज पर नजर रखता है। ऐपल स्वास्थ्य कंपनियों के साथ काम कर रही है ताकि ऑक्सीजन लेवल मापने वाले फीचर का कोरोना संक्रमण का पता लगाने में इस्तेमाल किया जा सके। तेज प्रोसेसर और ऑलवेज-ऑन पैनल के बावजूद कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद 18 घंटे तक चलेगी। यह 90 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो सकती है।
क्या है कीमत और कब होगी उपलब्ध?
एल्युमिनियम फिनिश के साथ वॉच सीरीज 6 ग्रे, सिल्वर, गोल्ड, ब्लू और रेड, जबकि स्टेनलेस स्टील मॉडल ग्रेफाइट, येलो गोल्ड और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगी। भारत में सीरीज 6 के GPS-ओनली मॉडल की कीमत 40,900 रुपये और GPS+सेल्युलर वर्जन की कीमत 49,900 रुपये से शुरू होगी। कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि इन्हें कब तक बाजार में उतारा जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने इवेंट में नए आईपैड भी पेश किए हैं।