आईफोन 13 में मिलेगा एंड्रॉयड फोन्स जैसा खास डिस्प्ले फीचर-रिपोर्ट
साल 2021 में प्रीमियम टेक कंपनी ऐपल अपना आईफोन 13 या आईफोन 12S लाइनअप लेकर आएगी और इससे जुड़े लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं। आईफोन 13 लाइनअप लॉन्च में अभी काफी वक्त है लेकिन इससे जुड़े लीक्स सामने आ रहे हैं। अब सामने आया है कि नया आईफोन लाइनअप एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में लंबे वक्त से मिल रहे 'ऑलवेज ऑन डिस्प्ले' के साथ आ सकता है। ऐपल के नए डिवाइसेज में यूजर्स को हाई-रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल सकता है।
लीक्स में सामने आई जानकारी
एवरीथिंगऐपलप्रो ने अपने वीडियो में आईफोन 13 लाइनअप के कई की-स्पेसिफिकेशंस टिप्सटर मैक्स विनबैच के हवाले से शेयर किए हैं। टिप्सटर की ओर से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक आईफोन 13 में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मिल सकता है। ऐसा फीचर अभी ऐपल अपने वियरेबल ऐपल वॉच में दे रही है और इसे नए आईफोन लाइनअप का हिस्सा बनाया जा सकता है। ढेरों एंड्रॉयड फोन्स में पहले से ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर मिल रहा है।
ऐसा होगा आईफोन का ऑलवेज ऑन डिस्प्ले
सामने आया है कि ऐपल आईफोन 13 में मिलने वाले ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर में कस्टमाइजेशन से जुड़े बहुत कम विकल्प मिलेंगे। क्लॉक और बैटरी चार्ज आइकन यूजर्स को लगातार दिखेंगे, वहीं नोटिफिकेशंस एक बार और आइकन्स की मदद से दिखाए जाएंगे। नया नोटिफिकेशन आने पर पॉप-अप जरूर होगा लेकिन मौजूदा आईफोन्स की तरह पूरी स्क्रीन लाइट-अप नहीं होगी। इस तरह नए नोटिफिकेशंस भी ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का हिस्सा होंगे और कुछ वक्त के लिए दिखाई देंगे।
120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले पैनल
साल 2020 में लॉन्च आईफोन 12 लाइनअप में हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कई लीक्स में सामने आ चुका है कि आईफोन 13 में यूजर्स को LTPO टेक्नोलॉजी के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। एक बार फिर यह बात सामने आई है कि आईफोन 13 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल्स को ऐपल 120Hz डिस्प्ले के साथ लेकर आएगी और इन डिवाइसेज में अडॉप्टिव रिफ्रेश रेट मिलेगा।
मिल सकता है नया ऑथेंटिकेशन विकल्प
आईफोन 13 लाइनअप में एक और नया फीचर मिलने की बात सामने आ रही है, जो ऑथेंटिकेशन से जुड़ा है। साल 2017 में कंपनी ने टच ID को हटाकर फेस ID देने की शुरुआत की थी लेकिन अब टच ID की वापसी हो सकती है। ऐपल अंडर डिस्प्ले टच ID दे सकती है और इसके साथ फेस ID का विकल्प भी मिलता रहेगा। कंपनी के पास दूसरा विकल्प पावर बटन में ही टच ID इंटीग्रेशन का है।