ऐपल ने दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किए नए आईपैड, भारत में इतनी होगी कीमत
दिग्गज टेक कंपनी ऐपल ने अपने एंट्री-लेवल आईपैड और मिड-टायर आईपैड एयर मॉडल्स के लेटेस्ट वर्जन पेश कर दिए हैं। नया आईपैड एयर (2020) आईपैड प्रो जैसे डिजाइन, नेक्स्ट जनरेशन टच आईडी सेंसर, निफ्टी कैमरा, ऑडियो अपग्रेड्स और कंपनी के फ्लैगशिप A14 बायोनिक प्रोसेसर के साथ आएगा, जो ऐपल का अभी तक का सबसे एडवांस चिपसेट है। इसके अलावा कंपनी ने अपने 8th जनरेशन आईपैड को भी A12 बायोनिक प्रोसेसर के साथ अपडेट किया है।
आईपैड एयर (2020) और आईपैड (8th जनरेशन)
आईपैड एयर (2020) में एक समान बैजल के साथ ऑल-स्क्रीन डिजाइन दिया गया है। यह एल्यूमिनियम चेसिस के साथ आता है। ऑडियो के लिए इसमें स्टीरियो स्पीकर, बिल्ट-इन टच आईडी के साथ नई पावर बटन, ऐपल पेंसिल के लिए मैग्नेटिक कनेक्टर और कीबोर्ड को अटैच करने के लिए स्मार्ट कनेक्टर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ 8th जनरेशन आईपैड में टच आईडी होम बटन और पतली मैटेलिक बॉडी के साथ क्लासिक डिजाइन बरकरार रखा गया है।
कैसी है डिस्प्ले?
स्क्रीन की बात करें तो नए आईपैड एयर में QHD+ (2360x1640 पिक्सल) रेजॉल्यूशन के वाली 10.9 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले लगी हुई है। यह ट्रू टोन टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जो आसपास की रोशनी के हिसाब से स्क्रीन के कलर और ब्राइटनेस को एडजस्ट कर लेती है। वहीं 8th जनरेशन आईपैड में 10.2 इंच की QHD+ (2160x1620 पिक्सल) रेजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले लगी है। एयर मॉडल सेकंड जनरेशन और नया आईपैड फर्स्ट जनरेशन ऐपल पेंसिल को सपोर्ट करता है।
कैसा है कैमरा सेटअप?
आईपैड एयर (2020) के रियर में सिंगल 12MP (f/1.8) कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो कॉल्स और सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 7MP (f/2.0) कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे से 60fps के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और फ्रंट से 60 fps के साथ फुल-HD वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। 8th जनरेशन आईपैड के रियर में 8MP (f/2.4) कैमरा लगा है। सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें 1.2MP (f/2.4) का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
आईपैड एयर में लगा है A14 बायोनिक चिपसेट
आईपैड एयर में जैसा हम आपको बता चुके हैं कि A14 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। वहीं दूसरे आईपैड में A12 बायोनिक चिपसेट लगा है। इनकी खूबियों से लोग अच्छी तरह परिचित हैं।
कनेक्टिविटी के लिए क्या ऑप्शन?
आईपैड एयर वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0 और गीगाबाइट क्लास का LTE को सपोर्ट करता है। वहीं अपडेटेड आईपैड में डुअल बैंड वाई-फाई 802.11a/c, ब्लूटूथ 4.2 और गीगाबाइट क्लास LTE दिया गया है। इनके साथ-साथ दोनों में एक्सलोमीटर, गायरोस्कोप, बेरोमीटर, एंबिएंट लाइस सेंसर, GPS और डिजिटल कंपास लगा हुआ है। अगर हम बैटरी की बात करें तो आईपैड एयर में 20W फास्ट-चार्जिंग के साथ 26.8Wh और आईपैड में 32.4Wh की बैटरी लगी हुई है।
कितनी है कीमत और कब तक मिलेंगे?
आईपैड एयर (2020) के 64GB वाई-फाई ओनली वेरिएंट की कीमत 54,900 रुपये से शुरू होती है। और इसके 256GB LTE मॉडल की कीमत 80,900 रुपये है। इसकी बिक्री अगले महीने शुरू होगी। वहीं अगर एंट्री-लेवल आईपैड की बात करें तो इसके 32GB वाई-फाई ओनली मॉडल के दाम 29,900 रुपये हैं। अगर आप इसका 128GB LTE वर्जन लेना चाहते हैं तो आपको 49,900 रुपये चुकाने होंगे। इसकी उपलब्धता को लेकर अभी तक जानकारी नहीं मिली है।