WWDC 2021: सॉफ्टवेयर वर्जन्स और iOS 15 के अलावा और क्या ला सकती है ऐपल?
पिछले सप्ताह ऐपल ने अपने वर्ल्डवाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2021 इवेंट की घोषणा की है और इसकी डेट बताई हैं। हर साल WWDC इवेंट में ऐपल अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन अनाउंस करती है। इस साल इवेंट में iOS 15, tvOS 14, watchOS 8, iPadOS 15 और macOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन्स का फर्स्ट लुक देखने को मिल सकता है। इसी इवेंट में कंपनी नए हार्डवेयर लाने के अलावा चिप से जुड़ी कुछ घोषणाएं कर सकती है।
एयरटैग्स
सबसे लंबे वक्त से जिस ऐपल प्रोडक्ट के बारे में रिपोर्ट्स और लीक्स सामने आ रहे हैं, वह है एयरटैग्स। लोकेशन ट्रैकिंग के लिए ऐपल ये ब्लूटूथ टैग्स जल्द लॉन्च कर सकती है और इनसे जुड़े संकेत पिछले काफी वक्त से मिल रहे हैं। सामने आया है कि ये टैग्स UWB (अल्ट्रा वाइड बैंड) और U1 चिपसेट की मदद से काम करेंगे और गोल आकार के होंगे। इन्हें ऐपल 2021 के अपने पहले इवेंट में लॉन्च कर सकती है।
रीडिजाइन्ड आईमैक
बीते दिनों ऐपल ने कई पुराने आईमैक मॉडल्स का प्रोडक्शन बंद कर दिया है, जिसके बाद रीडिजाइन्ड आईमैक लॉन्च की उम्मीद बढ़ गई है। लेटेस्ट मैकOS बीटा में दो नए आईमैक मॉडल्स देखने को मिले हैं और टिप्सटर्स भी जल्द नए डिवाइसेज आने की बात कह रहे हैं। WWDC के दौरान कंपनी इस प्रोडक्ट के बारे में चर्चा कर सकती है, साथ ही इसका फर्स्ट लुक सामने आ सकता है।
नए आईपैड प्रो टैबलेट्स
WWDC इवेंट के दौरान ही ऐपल के नए आईपैड प्रो मॉडल्स भी देखने को मिल सकते हैं। लीक्स और अफवाहों में सामने आया है कि ये डिवाइसेज A14X चिपसेट के साथ आएंगे, जिसके साथ ऐपल M1 प्रोसेसर जैसी परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा नए आईपैड प्रो मॉडल्स में कंपनी मिनी LED डिस्प्ले दे सकती है, जिससे कम पावर इस्तेमाल करते हुए स्क्रीन बेहतर कंट्रास्ट और शार्पनेस ऑफर करेगी।
नए एयरपॉड्स प्रो
ऐपल के एयरपॉड्स का ग्लोबल मार्केट काफी बड़ा है और इसमें शामिल होने वाले नए एयरपॉड्स प्रो WWDC 2021 में शोकेस किए जा सकते हैं। इससे पहले कुछ टिप्सटर्स ने कहा था कि एयरपॉड्स 3 को 23 मार्च को एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा लेकिन ऐसा कोई इवेंट नहीं हुआ। अब सप्लाई चेन एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने कहा है कि इस ऑडियो डिवाइस को कंपनी साल 2021 की तीसरी तिमाही में मार्केट में उतार सकती है।
ऐपल M1X चिपसेट
इवेंट में ऐपल अफवाहों में सुनने को मिले M1X प्रोसेसर के बारे में चर्चा कर सकता है, जो पिछले साल लॉन्च किए गए ऐपल M1 चिपसेट के मुकाबले ज्यादा दमदार होगा। लीक्स में सामने आया है कि ऐपल 32, 16, 12 और 8 हाई-परफॉर्मेंस कोर वाले कई चिपसेट्स की टेस्टिंग कर रही है। कंपनी बेशक इसके बारे में इवेंट में विस्तार से बात ना करें लेकिन संकेत जरूर दे सकती है कि इस साल क्या आने वाला है।