ट्विटर ने लॉन्च की नई सब्सक्रिप्शन सर्विस 'ट्विटर ब्लू', की आधिकारिक घोषणा
क्या है खबर?
लंबे वक्त से लीक्स सामने आ रहे थे कि ट्विटर जल्द नई सब्सक्रिप्शन सर्विस 'ट्विटर ब्लू' नाम से ला सकती है।
अब कंपनी ने नई सर्विस आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दी है और ट्वीट किया है, "हां, अफवाहें सच हैं।"
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की नई ट्विटर ब्लू सर्विस अब कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में रोलआउट की जा रही है।
आइए जानते हैं कि नई सब्सक्रिप्शन सेवा के लिए यूजर्स को कितना भुगतान करना होगा और कौन से फीचर्स मिलेंगे।
फीचर्स
ट्विटर ब्लू के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
यूजर्स सब्सक्रिप्शन सेवा ट्विटर ब्लू में 'एडिट ट्वीट' विकल्प मिलने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन ऐसा कोई फीचर कंपनी ने नहीं दिया है।
हालांकि, नई सब्सक्रिप्शन सर्विस लेने वाले ट्विटर यूजर्स को 'अनडू ट्वीट' जरूर दिया गया है।
ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को ट्वीट करने के बाद 30 सेकेंड के लिए ट्वीट का प्रिव्यू दिखाया जाएगा।
इस दौरान वे तय कर पाएंगे कि ट्वीट में कोई गलती नहीं है और पब्लिश या अनडू पर टैप कर सकेंगे।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में दी जानकारी
Yes, the rumors are true.
— Twitter Comms (@TwitterComms) June 3, 2021
Twitter Blue is now available in Australia and Canada.
Bookmark Folders? ✔️
Undo Tweet? ✔️
Reader Mode? ✔️
Plus other fun surprises.
More about Twitter Blue: https://t.co/NlVeWDUEqy
And don’t forget to follow @TwitterBlue to share your feedback!
रीडर मोड
ट्विटर ब्लू के साथ नया रीडर मोड फीचर भी
ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को कोई भी ट्वीट करने के बाद जिस 30 सेकेंड के टाइम फ्रेम के लिए उसे अनडू करने का विकल्प मिलेगा, उतनी देर तक ट्वीट दूसरों को नहीं दिखाई देगा।
इसके अलावा ट्विटर ब्लू के साथ एक और फीचर 'रीडर मोड' नाम से मिला है।
रीडर मोड के साथ की मदद से लंबे ट्विटर थ्रेड्स को पढ़ना आसान हो जाएगा और यह फालतू की 'नॉइस' हटाते हुए ट्विटर थ्रेड को न्यूज आर्टिकल की तरह दिखाएगा।
बुकमार्क्स
ट्वीट बुकमार्क्स फोल्डर फीचर आएगा काम
अगर आप ट्विटर बुकमार्क फीचर इस्तेमाल करते हैं, तो ट्विटर ब्लू एक्सक्लूसिव 'बुकमार्क फोल्डर्स' फीचर भी आपको पसंद आएगा।
इस फीचर के साथ यूजर्स बुकमार्क किए गए ट्वीट्स को अलग-अलग कैटेगरीज में रख सकेंगे।
ट्विटर का कहना है कि ट्विटर ब्लू सर्विस के साथ सब्सक्राइबर्स को और भी एक्सट्रा फीचर्स मिलेंगे।
यूजर्स अपने फोन में ट्विटर ऐप आइकन को कस्टमाइज कर पाएंगे और उन्हें अलग-अलग इन-ऐप कलर थीम्स भी मिलेंगी।
योजना
क्रिएटर्स को मिलेंगे कमाई के मौके
ट्विटर पर यूजर्स को नई सब्सक्रिप्शन सेवा लेने के लिए भुगतान करना होगा लेकिन उन्हें भी कमाई के नए विकल्प ऐप में मिलेंगे।
जल्द ट्विटर अपने क्रिएटर्स को 'सुपर फॉलो' का विकल्प दे सकती है।
सुपर फॉलो करने वाले फॉलोअर्स को क्रिएटर्स के एक्सक्लूसिव कंटेंट और ट्वीट्स दिखेंगे और बदले में उन्हें भुगतान करना होगा।
इसी तरह ऑडियो-बेस्ड स्पेसेज फीचर के लिए होस्ट टिकट लगा पाएंगे और टिकट लेने वाले फॉलोअर्स ही स्पेसेज सेशन का हिस्सा बन सकेंगे।
कीमत
करना होगा इतना भुगतान
ट्विटर ने अपनी नई सब्सक्रिप्शन सेवा के लिए अलग-अलग मार्केट्स में अलग कीमत तय की है।
कनाडा में यूजर्स को इसके लिए 3.49 कनाडियन डॉलर और ऑस्ट्रेलिया में 4.49 ऑस्ट्रेलियन डॉलर चुकाने होंगे।
कंपनी अपनी नई सेवा रोलआउट करने के साथ ही यूजर्स का फीडबैक भी ले रही है।
इसके अलावा सब्सक्राइबर्स को नई सेवा से जुड़े सवाल और उनके विचार @TwitterBlue अकाउंट पर शेयर करने के लिए कहा गया है।