5G सपोर्ट और पंच-होल डिस्प्ले के साथ आ सकता है थर्ड जेनरेशन आईफोन SE
ऐपल अपना अगला थर्ड जेनरेशन अफॉर्डेबल आईफोन SE मॉडल अगले साल लॉन्च कर सकती है। कंपनी साल 2016 में पहला आईफोन SE मॉडल लेकर आई और पिछले साल 2020 में इसका सक्सेसर लॉन्च किया गया है। अब सामने आया है कि थर्ड जेनरेशन आईफोन SE कंपनी साल 2022 में लॉन्च कर सकती है और इससे जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि अगला आईफोन SE बड़े डिस्प्ले और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आया है।
पहले से बड़ा होगा डिस्प्ले साइज
2020 में लॉन्च आईफोन SE 2020 को यूजर्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और खासकर कॉम्पैक्ट फोन खरीदने वाले यूजर्स इसे पसंद कर रहे हैं। कम कीमत में पावरफुल फीचर्स के साथ आने वाले आईफोन SE के अगले मॉडल में पहले से बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है। लीक्स में 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलने की बात सामने आई है और एनालिस्ट रॉस यंग ने 2022 में लॉन्च होने वाले संभावित आईफोन SE मॉडल से जुड़ी नई जानकारी शेयर की है।
5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा डिवाइस
यंग ने ट्वीट में कहा है कि ऐपल 2022 में थर्ड जेनरेशन आईफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है और यह फोन 5G सपोर्ट के साथ आएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी 4.7 इंच डिस्प्ले साइज के साथ डिवाइस लाएगी, हालांकि इसका बड़ा मॉडल 6.1 इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है। नॉच के बजाय नए आईफोन SE 6.1 इंच स्क्रीन मॉडल्स में कंपनी एक पंच-होल देने पर विचार कर सकती है।
ट्रेडिशनल डिजाइन खत्म करेगी ऐपल
आईफोन SE के लिए ऐपल ट्रेडिशनल डिजाइन खत्म कर सकती है। नए डिजाइन में आईफोन 12 जैसे फ्लैट एज के अलावा स्क्रीन के बीच में होल-पंच मिल सकता है। स्वेटऐपल की ओर से लीक किए गए रेंडर्स में भी आईफोन SE का फ्लैट एज डिजाइन दिखा है। एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने कहा है कि ऐपल 2022 से पहले सस्ता आईफोन SE मॉडल नहीं लाएगी। उनकी मानें तो ऐपल अपने आईफोन 14 लाइनअप में भी पंच-होल वाला डिस्प्ले दे सकती है।
अगले साल बड़े बदलाव की उम्मीद
प्रीमियम टेक कंपनी ऐपल साल 2021 में अपनी आईफोन 13 सीरीज लेकर आएगी, इसलिए आईफोन 14 लाइनअप के लिए लंबा इंतजार करना होगा। 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने वाली आईफोन 13 सीरीज से जुड़े लीक्स अभी से सामने आने लगे हैं और इसका डिजाइन काफी हद तक आईफोन 12 से मिलता-जुलता हो सकता है। कंपनी बेहतर कैमरा सेंसर्स, बड़ी बैटरी और 120Hz LTPO डिस्प्ले के साथ आईफोन 13 लाइअप के मॉडल्स ला सकती है।