Page Loader
ऐपल आईफोन 13 के बारे में सामने आईं ये बातें, ऐसे होंगे फीचर्स

ऐपल आईफोन 13 के बारे में सामने आईं ये बातें, ऐसे होंगे फीचर्स

Feb 14, 2021
02:15 pm

क्या है खबर?

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल आईफोन के साथ यूजर्स को प्रीमियम अनुभव देती है और इस साल कंपनी की आईफोन 13 सीरीज लॉन्च होगी। बेशक आईफोन 13 लाइनअप के लॉन्च में छह महीने से ज्यादा का वक्त हो लेकिन इससे जुड़े लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं। लीक्स में नए डिवाइस का नाम आईफोन 13 या आईफोन 12S सामने आ रहा है और कई टिप्सटर और एनालिस्ट इसके फीचर्स से जुड़ी जानकारी दे चुके हैं।

लॉन्च

कब लॉन्च होगा ऐपल आईफोन 13 लाइनअप?

ऐपल हर साल अपनी नई आईफोन सीरीज का लॉन्च सितंबर महीने में मंगलवार या बुधवार के दिन करती है। वहीं, नए आईफोन मॉडल्स की सेल ज्यादातर देशों में लॉन्च के बाद अगले शुक्रवार से शुरू होती है। यही वजह है कि लीक्स में 8 सितंबर, 2021 को आईफोन 13 लाइनअप के लॉन्च की बात कही गई है। वहीं, आईफोन 13 सीरीज के मॉडल्स की बिक्री 17 सितंबर, 2021 से शुरू हो सकती है।

कीमत

कितनी होगी आईफोन 13 की कीमत?

नए डिवाइसेज की कीमत को लेकर कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी लेकिन आईफोन 12 और आईफोन 11 की कीमत के आधार पर इस बारे में कयास लगाए जा सकते हैं। आईफोन 12 का बेस मॉडल 2019 में लॉन्च आईफोन 11 से 99 डॉलर महंगा था और इसमें 5G कनेक्टिवटी दी गई है। ऐपल डिवाइस पहले ही प्रीमियम प्राइस पर लॉन्च होते हैं हालांकि इस साल आईफोन्स की कीमत पिछले आईफोन 12 मॉडल्स जितनी रह सकती है।

कैमरा

कैसे होंगे आईफोन 13 के कैमरा फीचर्स?

ऐपल आईफोन 13 लाइनअप में कंपनी पेरीस्कोप सेंसर शामिल कर सकती है, जिससे बेहतर जूम रेंज दी जा सके। आईफोन 12 प्रो मैक्स में मिलने वाला 2.5x जूम आईफोन 13 सीरीज के सभी डिवाइसेज में मिल सकता है। वाइड ऐंगल सेंसर से बेहतर डिस्टॉर्शन के लिए इसमें 6P लेंस मिल सकता है और अच्छी लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए f/1.8 का बड़ा अपर्चर दिया जा सकता है। सभी आईफोन 13 मॉडल्स LiDAR सेंसर के साथ आ सकते हैं।

डिस्प्ले

आईफोन 13 में मिलेगा 120Hz डिस्प्ले?

साल 2020 में लॉन्च आईफोन 12 लाइनअप में हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लीक्स में कहा गया है कि आईफोन 13 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल्स 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ लॉन्च होंगे। इन डिवाइसेज को ऐपल अडॉप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ ला सकती है, यानी जरूरत के हिसाब से ये अपने आप रिफ्रेश रेट में बदलाव कर सकेंगे।

टच ID

क्या हो सकती है टच ID की वापसी?

ऐपल ने टच ID की जगह फेस ID देने की शुरुआत की थी लेकिन अब टच ID की वापसी हो सकती है। टिप्सटर के मुताबिक, मास्क पहनने के बाद फेस ID ठीक से काम नहीं करती, जिस वजह से ऐपल इन-डिस्प्ले टच ID नए आईफोन 13 में दे सकती है। दूसरा विकल्प पावर बटन में टच ID इंटीग्रेशन का सामने आ रहा है। यानी यूजर्स के पास फेस ID और टच ID दोनों से ऑथेंटिकेशन का विकल्प होगा।