भारत में बिक्री के लिए तैयार आईपैड प्रो, जल्द करें ऑर्डर
ऐपल ने हाल ही में आईपैड प्रो लॉन्च किया था। अब यह भारत में बिक्री को तैयार है। 16 नवंबर से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। अगर आप इसे ऑर्डर करना चाहते हैं तो यूनिकॉर्न स्टोर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑर्डर के लिए मेपल स्टोर पर विजिट कर सकते हैं। आईपैड प्रो 11 इंच और 12.9 इंच साइज में उपलब्ध होगा। आइये जानते है इसकी कीमत और बाकी फीचर्स के बारे में।
आईफोन एक्स से प्रेरित है आईपैड प्रो का डिजाइन
बता दें आइपैड प्रो का डिजाइन आईफोन एक्स से प्रेरित है। इसमें आईफोन एक्स की तरह गोल किनारे, पतले बैजल और पतली एल्यूमिनियम चेसिस दी गई है। 11 इंच साइज वाले आईपैड 2388x1668 पिक्सल रिजोल्यूशऩ और 12.9 इंच साइज वाले वेरिएंट में 2732x2048 पिक्सल रिजोल्यूशन वाला डिस्प्ले है। इस आईपैड के दोनों वेरिएंट में लिक्विड रेटिना एलसीडी डिस्प्ले लगा है जो ट्रू टोन और प्रो मोशन टेक्नोलजी और 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
4K वीडियो रिकॉर्डिंग वाला कैमरा
फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए इसमें कई शानदार फीचर्स वाला कैमरा सेटअप दिया गया है। आईपैड प्रो में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 5x डिजिटल जूम, स्मार्ट एचडीआर, क्वाड-एलईडी ट्रू टोन फ्लैश जैसे फीचर्स हैं। वहीं फ्रंट की बात करें तो इसमें 7 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, स्लो-मोशन रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसमें फीचर्स के तौर पर पोर्ट्रेट मोड, पोर्ट्रेट लाइज, एनिमोजी और मेमोजी दिए गए हैं।
2 रैम ऑप्शन में है उपलब्ध
नए आईपैड प्रो में एंबेडेड M12 कॉप्रोसेसर और न्यूरल इंजन के साथ A12X बायोनिक चिपसेट लगा है। यह दो रैम ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। 4 जीबी रैम वेरिएंट में 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। वहीं 6 जीबी वेरिएंट में 1 टीबी स्टोरेज मिलती है। यह टैब लेने के बाद आपको स्टोरेज की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर ये 10 घंटे तक चलेंगे।
नहीं मिलेगा हैडफोन जैक
आईपैड प्रो में हेडफोन जैक नहीं दिया गया है। आजकल कई स्मार्टफोन बाजार में उतारे जा रहे हैं जिनमें हैडफोन जैक नहीं लगा होता है। आईपैड प्रो में डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, गीगाबाइट-क्लास एलटीई, डुअल सिम सपोर्ट (नैनो और ईसिम), असिस्टेड जीपीएस, डिजिटल कंपास और टाइप-सी यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसमें फेस आईडी, गायरोस्कोप, एक्सेरोमीटर, बैरोमीटर और एम्बिएंट लाइट जैसे सेंसर लगे हैं। इसमें लगा फेस आईडी सेंसर पोर्ट्रेट और लैंडस्केप, दोनों मोड में काम करता है।
ऐपल पेंसिल और स्मार्ट कीबोर्ड फोलियो
आईपैड प्रो के साथ ऐपल ने नई डिजाइन की गई पेंसिल और स्मार्ट कीबोर्ड फोलियो पेश किया है। मैट फिनिशिंग वाली नई ऐपल पेंसिल अब डबल टैप जैस्चर को सपोर्ट करती है। साथ ही यह मैग्नेटिकली कनेक्ट होकर बिना किसी वायर के चार्ज हो जाती है। वहीं स्मार्ट कीबोर्ड फोलियो फुल साइज कीबोर्ड, दो व्यूइंग एंगल के साथ-साथ टैबलेट को सुरक्षा भी प्रदान करता है। इसकी मदद से आप आसानी से टाइपिंग और दूसरे काम कर सकते हैं।
Rs. 71,900 से शुरू होगी कीमत
11 इंच वाले आईपैड प्रो (वाईफाई) की कीमत Rs. 71,900 और वाईफाई के साथ सेल्युलर सर्विस वाले मॉडल की कीमत Rs. 85,900 से शुरू होती है। दूसरे वेरिएंट की बात करें तो यह वाईफाई के साथ Rs. 89,900 और वाईफाई के साथ सेल्युलर वेरिएंट की कीमत Rs. 1,03,900 से शुरू होती है। एक्सेसरीज में ऐपल पेंसिल की कीमत Rs. 10,990, 11 इंच वेरिएंट के लिए कीबोर्ड फोलियो की कीमत Rs. 15,900 और 12.9 इंच मॉडल के लिए Rs. 17,900 है।