Page Loader
ऐपल iOS 16 में भारतीय यूजर्स के लिए खास फीचर, 12 सब-कैटेगरीज में दिखेंगे मेसेजेस
ऐपल ने iOS 16 का दूसरा बीटा वर्जन रिलीज कर दिया है।

ऐपल iOS 16 में भारतीय यूजर्स के लिए खास फीचर, 12 सब-कैटेगरीज में दिखेंगे मेसेजेस

Jun 23, 2022
06:11 pm

क्या है खबर?

टेक कंपनी ऐपल ने बीते दिनों iOS 16 का दूसरा बीटा वर्जन रिलीज कर दिया है। नए अपडेट से लेटेस्ट iOS वर्जन में मिलने वाले कुछ फीचर्स के संकेत मिले हैं। ज्यादातर फीचर्स ग्लोबली सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे, वहीं कुछ फीचर केवल भारत में आईफोन यूजर्स के लिए रिलीज किए जाएंगे। ऐसे ही एक फीचर की जानकारी नए बीटा अपडेट के बाद मिली है, जो भारतीय यूजर्स के लिए SMS मेसेजेस मैनेज करने की प्रक्रिया आसान बना देगा।

रिपोर्ट

अलग-अलग सब-कैटेगरीज में दिखेंगे मेसेज

टेकक्रंच ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि iOS 16 में एलिजिबल आईफोन यूजर्स को फिल्टर एक्सटेंशंस मिलेंगे। नए फीचर के साथ यूजर्स के डिवाइस में आने वाले नॉन-पर्सनल मेसेजेस को 'ट्रांजैक्शंस' और 'प्रमोशंस' कैटेगरीज के अलावा 12 सब-कैटेगरीज के अंदर क्लासीफाइ कर दिया जाएगा। ट्रांजैक्शंस के अंदर फाइनांस, रिमाइंडर्स, ऑडर्स, हेल्थ, पब्लिक सर्विसेज, वेदर, करियर, रिवॉर्ड्स और अदर्स सब-कैटेगरीज मिलेंगी। वहीं, प्रमोशंस कैटेगरी में ऑफर्स, कूपन्स और अदर्स सब-कैटेगरीज दिखाई जाएंगी।

फायदा

डिवेलपर्स को भी मिलेगा बदलाव का फायदा

नए अपडेट के साथ डिवेलपर्स इन सब-कैटेगरीज का इस्तेमाल करते हुए मेसेजेस बेहतर ढंग से यूजर्स तक पहुंचा पाएंगे। इस तरह यूजर्स को मेसेजेस दिखने का तरीका बेहतर होने जा रहा है और डिवेलपर्स अपने SMS इस हिसाब से तैयार कर सकेंगे कि वे किस सब-कैटेगरी में दिखें। रिपोर्ट में कहा गया है कि SMS मेसेजेस से जुड़े इस फीचर को खासतौर से भारतीय आईफोन यूजर्स के लिए डिवेलप किया जा रहा है।

इवेंट्स

भारतीय यूजर्स के लिए एक्सट्रैक्टेबल इवेंट्स फीचर

ऐपल भारतीय यूजर्स के लिए एक और फंक्शन ला कती है, जो एक्सट्रैक्टेबल इवेंट्स से जुड़ा है। मेसेजेस थ्रेड्स और कैलेंडर इनबॉक्स से जुड़े सीरी सजेशंस से इवेंट्स की जानकारी अब बेहतर ढंग से मिलेगी। नया फीचर किसी मूवी बुकिंग या ट्रेन बुकिंग जैसे इवेंट्स को हाइलाइट करेगा, जिससे यूजर्स ऐसी बुकिंग्स मिस ना करें। दोनों फीचर्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी iOS 16 रोलआउट होने के बाद सामने आ सकती है।

रिपोर्ट जंक

स्पैम मेसेजेस रिपोर्ट करने का विकल्प भी मिलेगा

iOS 16 में यूजर्स को रिपोर्ट जंक नाम का एक और फीचर मिल सकता है, जिससे अमेरिका में आईफोन यूजर्स स्पैम मेसेजेस को करियर्स के पास रिपोर्ट कर पाएंगे। यह फीचर मेसेजेस ऐप में अननोस सेंडर्स कैटेगरी में दिया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो iOS 16 बीटा 2 में संकेत मिले हैं कि रिपोर्ट जंक फीचर केवल चुनिंदा करियर्स के साथ मिल सकता है। शुरुआत में फीचर किन करियर्स के साथ मिलेगा, इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।

बैकअप

LTE कनेक्टिविटी पर ले सकेंगे डिवाइस का बैकअप

लेटेस्ट आईफोन सॉफ्टवेयर वर्जन में यूजर्स को डिवाइस में सेव डाटा का बैकअप LTE कनेक्टिविटी के जरिए लेने का विकल्प दिया जाएगा। अभी आईफोन यूजर्स केवल वाई-फाई कनेक्टिविटी के जरिए ही डाटा का बैकअप ले सकते हैं। MacRumours ने बताया है कि यह अब शर्त खत्म की जा रही है और मोबाइल डाटा का इस्तेमाल बैकअप लेने के लिए किया जा सकेगा। हालांकि, बैकअप तैयार होने की स्पीड में वाई-फाई के मुकाबले बड़ा अंतर जरूर देखने को मिल सकता है।